scorecardresearch
 

महिला दिवस पर बोलीं अनुष्का- आज भी आजाद नहीं हैं लड़कियां

अनुष्का की गिनती बॉलीवुड की उन चुनिंदा एक्ट्रेस में होती है जो अपनी बात को बेबाकी से रखती हैं. वुमेन्स डे के खास मौके पर अनुष्का ने अपनी राय रखी है.

Advertisement
X
अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा फिलहाल सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं. अनुष्का शर्मा इससे पहले फिल्म संजू में नजर आई थीं. अनुष्का शर्मा की एक्टिंग को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया था. अनुष्का की गिनती बॉलीवुड की उन चुनिंदा एक्ट्रेस में होती है जो अपनी बात को बेबाकी से रखती हैं. वुमेन्स डे के खास मौके पर अनुष्का ने अपनी राय रखी है.

सनी लियोनी की बेटी निशा का होली सेलिब्रेशन, वायरल हुआ वीडियो

IANS के मुताबिक, अनुष्का शर्मा का कहना है कि वह एक ऐसे माहौल में पली-बढ़ी हैं, जहां उन्हें उनके मन मुताबिक चीजों को करने की इजाजत थी और इसी के साथ वह उम्मीद करती हैं कि हर लड़की को उनके हिसाब से जिंदगी जीने की आजादी मिले. अनुष्का ने कहा, 'मैं एक ऐसे माहौल में बड़ी हुई हूं, जहां मुझे हर वह चीज करने की इजाजत थी, जिन्हें मैं करना चाहती थी. मेरे पिता ने मुझे यह छूट दी थी. यह बेहद दुखद है कि आज भी भारत में ऐसे कई घर हैं, जहां लड़कियां आजाद नहीं हैं.'

Advertisement

View this post on Instagram

📷 : #TarunVishwa

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on

अनुष्का शर्मा ने कहा कि वुमेन्स एंपावरमेंट को देखते हुए इमरान खान की फिल्म अंग्रेजी मीडियम के गाने 'कुड़ी नू नचने दे' में आने का फैसला किया. अनुष्का शर्मा के अलावा इस गाने में और भी कई मेन एक्ट्रेस नजर आएंगी.

ब्रूना अब्दुल्ला की बोल्ड तस्वीरें हुईं वायरल, बिकिनी अवतार में दिखीं एक्ट्रेस

अनुष्का ने आगे कहा, 'यह गाना यही कहता है कि किसी लड़की को गलती करने और उसे खुद सुधरने का मौका दें, उसे अपने अंदर छिपी बातों का खुद पता लगाने दें. यह बेहद दुखद है कि आज भी भारत में ऐसे कई घर हैं, जहां लड़कियां आजाद नहीं है, वे जैसी हैं, उन्हें उस रूप में जीने की इजाजत नहीं है. उम्मीद करती हूं कि हर लड़की को उसकी जिंदगी उस ढंग से जीने का मौका मिले, जिस तरह से मैंने जिया है.'

Advertisement
Advertisement