मशहूर एक्टर अनुपम खेर ने मदद मांग रही एक विकलांग लड़की से कहा है कि उनकी कंपनी उसकी मदद करने की इच्छुक है. अनुपम ट्विटर पर फैंस के साथ बातचीत कर रहे थे, उसी दौरान उन्हें एक यूजर का ट्वीट मिला जिस पर उन्होंने प्रतिक्रिया दी.
उस लड़की ने लिखा, 'अनुपम सर, मैं एक शारीरिक रूप से अक्षम लड़की हूं. मैं विकलांगता के बारे में बात करना चाहती हूं, लेकिन इसके लिए मदद की जरूरत है.'
अनुपम ने इसके जवाब में लिखा, 'अनुपम खेर कंपनी डॉट कॉम पर हरमन को लिखें.' 'अनुपम खेर कंपनी' अनुपम के सभी कामों से जुड़ी एक मूल कंपनी है. इनमें अनुपम का एक्टिंग स्कूल 'एक्टर प्रिपेयर्स' और जीवन प्रशिक्षण कार्यक्रम 'कुछ भी हो सकता है-द स्कूल ऑफ लाइफ' शामिल हैं.
इनपुट: IANS