कोरोना वायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन चल रहा है. हालांकि लॉकडाउन 5.0 के तहत सरकार ने लोगों को कुछ छूट देनी शुरु कर दी है. हालांकि अब भी सभी स्टार्स अपने घर में बंद हो गए हैं. स्टार्स अपने फैंस से संपर्क करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं. अनन्या पांडे ने भी हाल ही में अपने पालतू डॉग के साथ इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में अनन्या ने फोटो के साथ ही वीडियो भी शेयर किए हैं. अनन्या ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, एक तरफा प्यार की ताकत ही कुछ और होती है. मैं सच बोल रही हूं ये मुझे प्यार करता है.
कई फिल्मों को लेकर बिजी हैं अनन्या
वर्कफ्रंट की बात करें तो अनन्या ने 10 मई को स्टूडेंट ऑफ दि इयर 2 के एक साल होने का जश्न मनाया था. इस फिल्म के साथ ही तारा सुतारिया ने भी अपना डेब्यू किया था. इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ ने लीड भूमिका निभाई थी. इस फिल्म को पुनीत मल्होत्रा ने डायरेक्ट किया था और करण जौहर ने प्रोड्यूस किया था. अनन्या अब अपनी तीन फिल्मों को लेकर चर्चा में है. वे ईशान खट्टर के साथ फिल्म खाली पीली में नजर आएंगी. कुछ समय पहले ही उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था कि वे फिल्म का अनऑफिशियल पोस्टर बना रही हैं. इसके अलावा वे शकुन बत्रा की फिल्म को लेकर भी चर्चा में है.
इस फिल्म में उनके साथ सिद्धांत चतुर्वेदी और दीपिका पादुकोण जैसे सितारे नजर आएंगे. इसके अलावा वे साउथ स्टार विजय देवराकोंडा के साथ भी एक फिल्म को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. इस फिल्म का नाम फाइटर है. करण जौहर भी इस फिल्म में प्रोड्यूसर हैं. इस फिल्म से अनन्या तेलुगू इंडस्ट्री में अपना डेब्यू कर रही है. वे पहली बार विजय देवरकोंडा संग नजर आएंगी.View this post on Instagram