scorecardresearch
 

बेटे और नाती के साथ कुछ इस अंदाज में दिखे अमिताभ, वायरल हो रही तस्वीर

अमिताभ बच्चन अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करते हैं. अपनी लेटेस्ट फोटो में वे अभिषेक बच्चन और अगस्त्य नंदा के साथ नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
अभिषेक बच्चन, अग्स्त्य नंदा और अमिताभ बच्चन सोर्स इंस्टाग्राम
अभिषेक बच्चन, अग्स्त्य नंदा और अमिताभ बच्चन सोर्स इंस्टाग्राम

अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर काफी एक्टिव हैं और वे अपनी फिल्म प्रमोशन्स से लेकर कई मुद्दों पर सोशल मीडिया के जरिए राय रखते आए हैं. इसके अलावा वे अपनी कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर करते रहे हैं. कुछ समय पहले उनकी एक तस्वीर वायरल हो रही थी जिसमें वे अगस्त्य नंदा के साथ वर्कआउट करते हुए नजर आ रहे थे. अब उनकी एक और फोटो ट्रेंड कर रही हैं जिसमें वे अपने बेटे और नाती के साथ दिख रहे हैं.

अमिताभ ने इंस्टाग्राम पर इस तस्वीर को शेयर किया है. उन्होंने इस फोटो के कैप्शन में लिखा, 'पिता, बेटा, नाती. कुछ साल पहले. ये हाथ मोड़ने का आइडिया प्लान नहीं किया गया था. बस हो गया.' बता दें कि अगस्त्य नंदा अमिताभ की बेटी श्वेता बच्चन के बेटे हैं. अगस्त्य की बहन नव्या नवेली नंदा भी सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Father .. Son .. Grandson .. some years ago .. the folded hands are unplanned .. just happened

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on

वर्कफ्रंट की बात करें तो 12 जून को अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की फिल्म गुलाबो सिताबो रिलीज हुई थी. इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर रिलीज किया गया था. इस फिल्म में अमिताभ के रोल की काफी तारीफ हुई थी. फिल्म के प्रमोशन के लिए अमिताभ ने सेलेब्स को एक दिलचस्प टंग ट्विस्टर भी बोलने के लिए कहा था जिसे भूमि पेडनेकर, कार्तिक आर्यन, करण जौहर समेत कई आर्टिस्ट्स ने परफॉर्म किया था.

View this post on Instagram

Fight .. fight the fit .. fit the fight .. reflective mirrors , laterally inverted imagery .. and the inspiration with Grandson ..

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on

इसके अलावा अमिताभ अयान मुखर्जी की सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म ब्रहास्त्र में भी दिखेंगे. इस फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और मौनी रॉय नजर आएंगी. इस फिल्म के अलावा वे नागराज मंजुले की फिल्म झुंड में भी काम कर रहे हैं. नागराज फिल्म सैराट से जबरदस्त चर्चा बटोरने में कामयाब रहे थे. कुछ समय पहले ही इस फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज हुआ था. अमिताभ इसके अलावा इमरान हाशमी के साथ फिल्म चेहरे में भी काम कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement