कोरोना वायरस की वजह से देश में लॉकडाउन एक बार फिर से बढ़ा दिया गया. मगर इस बार कुछ रियायतें दी गईं हैं. यातायत की सुविधाएं लोगों तक पहुंचनी शुरू हो गई हैं और दो महीने से फंसे लोग भी अब अपने-अपने घरों की ओर रवाना हो रहे हैं. एक्टर अमित साध के लिए भी लॉकडाउन 4.0 राहित की सांस लाया है. एक्टर दरअसल लॉकडाउन के दौरान अपने गांव में थे और अब वे फाइनली वापस मुंबई जा रहे हैं.
एक्टर ने सोशल मीडिया पर प्रशंसकों संग ये खुशखबरी शेयर की है. हालांकि अमित साध ने ये नहीं बताया है कि वो किस गांव में रुके हुए थे. उनके सोशल मीडिया पर तस्वीरें देखकर ये साफ है कि वो प्रकृति की छांव में किसी शांत जगह पर थे.
अमित साध ने कुछ फोटोज शेयर की हैं जिसमें वे अपने दोस्तों से विदा लेते नजर आ रहे हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा- मुझे वो दिन याद है जब मेरा दोस्त स्कूल में सरप्राइज डब्बा खोलता था. उसमें हमेशा स्पेशल डिश हुआ करती थी. आज फिर जब मैं अपने गांव से अपनी कर्मभूमि मुंबई की तरफ बढ़ रहा था मेरा दोस्त मेरे लिए सरप्राइज डिब्बा लेकर आया जिसमें आलू, पूड़ी और हलवा था.
Remember the times when in school a friend opened a surprise ‘dabba’ with a special dish? This is what happened today when my dearest friend surprised me with a ‘dabba’ of (pudi,aloo,halwa) that too on a highway even as I drive from mother nature’s lap to now karmbhoomi #Mumbai pic.twitter.com/JPZ9XDpJ16
— Amit Sadh (@TheAmitSadh) May 18, 2020
जब रोमांटिक सीन से पहले हुमा ने नवाज को कहा था भाई, एक्टर ने कर दी शिकायत
Ramayana 18th may update: अयोध्या वापस नहीं लौटे राम-सीता, राजा दशरथ का हुआ निधन
अमित ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी अपनी जर्नी के कुछ वीडियोज शेयर किए हैं. एक वीडियो में वे सैनिटाइजर का डिब्बा दिखा रहे हैं. बैकग्राउंड म्यूजिक में गाना आजाद परिंदे बज रहा है. उन्होंने सड़क का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें लिखा है कि लोग अपने घर पहुंचने के लिए काफी संघर्ष कर रहे हैं. एक्टर ने अहमदाबाद पहुंच कर एक और तस्वीर इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है. खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने लिखा है कि अगला कदम मुंबई ही है.
विद्या बालन संग सकुंतला मूवी में आएंगे नजर
वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर अमित साध फिल्म सकुंतला देवी का हिस्सा हैं. इस फिल्म में विद्या बालन लीड रोल में हैं. फिल्म पहले सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी मगर अब हाल ही में इस बात की घोषणा की गई है कि ये फिल्म OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी.