हाल ही में रिलीज हुई अमेज़न प्राइम की वेब सीरीज पाताल लोक अपने अलग कंटेंट की वजह से चर्चा में है. हालांकि अपने कंटेंट के चलते पाताल लोक कई विवादों का भी सामना कर रही है, लेकिन इसे पसंद करने वालों की लंबी लिस्ट है. दर्शकों को फिल्म के डायलॉग से लेकर एक्टर तक सभी पसंद आ गए हैं. एक ऐसे ही एक्टर का नाम है- अभिषेक बनर्जी.
अभिषेक ने पाताल लोक में हथौड़ा त्यागी का किरदार निभाया था. अब फिल्ममेकर अनुराग कश्यप भी अभिषेक बनर्जी की एक्टिंग के मुरीद हो गए हैं और उन्होंने ट्विटर पर अप्रत्यक्ष रूप से अभिषेक की तारीफ भी की है. अनुराग कश्यप ने एक ट्वीट को रीट्वीट किया है. इसमें अभिषेक का रंग दे बसंती का लुक दिख रहा है. फिल्म में अभिषेक का बहुत छोटा रोल था.
रीट्वीट करते हुए अनुराग कश्यप ने लिखा, '2006 में यह था. 2020 में बड़ा होके हथौड़ा त्यागी बना. 14 साल की इस यात्रा में गाड़ी किस-किस स्टेशन ओर रुकी, किसी को पता भी नहीं होगा.'
2006 में यह था । 2020 में बड़ा होके हथोड़ा त्यागी बना । १५ साल की इस यात्रा में गाड़ी किस किस स्टेशन ओर रुकी , किसी को पता भी नहीं होगा ।@nowitsabhi https://t.co/0AN5T1ZJrn
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) May 26, 2020
बंटी और बबली के 15 साल: अमिताभ बोले पहली बार किया था बेटे अभिषेक संग काम
अनुपम खेर के जूतों पर लॉकडाउन का असर, लग गई दीमक, उग आए पौधे
पाताल लोक में अभिषेक बनर्जी ने मर्डरर विशाल त्यागी उर्फ हथौड़ा त्यागी का किरदार निभाया था और ये अभिषेक की एक्टिंग का ही कमाल है कि उनके किरदार के सोशल मीडिया पर मीम्स भी काफी वायरल हो रहे हैं. पाताल लोक से पहले, अभिषेक को फिल्म स्त्री में भी देखा गया था. इस फिल्म में अभिषेक राजकुमार राव के दोस्त थे. बाला में अभिषेक ने बार्बर का किरदार निभाया था. ऐसे कई किरदार हैं, जिन्हें उन्होंने निभाया, लेकिन विशाल त्यागी के किरदार को काफी पसंद किया गया.