scorecardresearch
 

फिर दिखी रणबीर के डॉगी संग आलिया भट्ट की खास बॉन्डिंग, फोटो शेयर कर कहा ये

आलिया ने रणबीर के डॉग लियोनेल के साथ अपनी दो फोटोज शेयर की हैं. एक फोटो में वे लियोनेल को सहलाती नजर आ रही है. वहीं दूसरी फोटो में वे लियोनेल को किस करती नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट

लॉकडाउन फेज में बॉलीवुड के स्टार्स छोटी-छोटी खुशियों में अपना जहां ढूंढते नजर आ रहे हैं. एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपने बेस्ट फ्रेंड रणबीर कपूर के साथ समय बिता रही हैं. ये तो सभी जानते हैं कि आलिया को पेट्स से कितना प्यार है. आलिया अपनी कैट्स के साथ तो फोटोज शेयर करती ही रहती हैं साथ ही वे रणबीर के डॉग्स के साथ भी टाइम पास करती नजर आती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने रणबीर के डॉग लियोनेल के साथ अपनी फोटो शेयर की है.

आलिया ने रणबीर के डॉग लियोनेल के साथ अपनी दो फोटोज शेयर की हैं. फोटो में वे लियोनेल को सहलाती नजर आ रही है. डॉगी संग प्यार जताती आलिया की ये दोनों ही फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. तस्वीर के साथ आलिया ने कैप्शन में लिखा- ये कई सारी चीजों को बेहतर बना देते हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

they make everything better 🧡

A post shared by Alia Bhatt ☀️ (@aliaabhatt) on

जावेद अख्तर ने जीता रिचर्ड डॉकिन्स अवॉर्ड, बेटी जोया अख्तर ने ऐसे दी जीत की बधाई

लॉकडाउन खुलते ही करण जौहर का ऐलान, यश-रूही संग वीडियो पर लगाया ब्रेक!

बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब उन्होंने रणबीर के डॉगी के साथ फोटो शेयर की हो. इससे पहले भी वे कई बार ऐसा करती नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी खूब वायरल हुआ था जिसमें वे लियोनेल के साथ वॉक पर जाती नजर आ रही हैं.

कई सारे प्रोजेक्ट्स का हैं हिस्सा

वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट इन दिनों फिल्म गंगूबाई काथीवाडी को लेकर चर्चा में चल रही हैं. इस फिल्म के जरिए वे पहली दफा संजयलीला भंसाली के साथ काम करती नजर आएंगी. इसके अलावा वे अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में अपने बेस्ट फ्रेंड अयान मुखर्जी के साथ नजर आएंगी. वहीं वे अपने पिता महेश भट्ट की कमबैक फिल्म सड़क 2 में भी नजर आएंगी.

Advertisement
Advertisement