जवानी जानेमन 31 जनवरी को रिलीज हो रही है. फिल्म की गुरुवार रात स्क्रीनिंग भी रखी गई. फिल्म में सैफ अली खान, अलाया फर्नीचरवाला और तब्बू मुख्य भूमिकाओं में हैं. अलाया इस फिल्म से अपना डेब्यू कर रही है. उनकी मां पूजा बेदी ने ये फिल्म देखी.
पूजा बेदी को कैसी लगी फिल्म?
पूजा बेदी को बेटी की फिल्म बहुत पसंद आई. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- बहुत इमोशनल. कास्ट एंड क्रूं और फैमिली संग जवानी जानेमन देखी. मैं बहुत हंसी. रोने लगी. फिल्म देख बहुत सारे इमोशंस से भर गई हूं. अपनी बेटी को बिग स्क्रीन पर देखकर क्या शानदार फीलिंग है. क्राफ्ट के प्रति उसका दिल और कमिटमेंट बहुत साफ है. थैंक्यूं jay shewakramani. इसी के साथ पूजा बेदी ने फिल्म स्क्रीनिंग फोटोज भी शेयर की.
सैफ अली खान बोले- घर पर धौंस जमाते हैं तैमूर, करीना बिगाड़ रही हैं
So emotional!!!! Watched #JawaaniJaaneman with cast crew & family. I've laughed & wept &been filled with a multitude of emotions!!!!
What an amazing feeling to watch my child on the big screen. Her ❤ & commitment to her craft is so apparent. Thank u @jayshewakramani @Pooja_Ent pic.twitter.com/0GzGu4x8mD
— Pooja Bedi (@poojabeditweets) January 29, 2020
बता दें कि अलाया अपनी मां पूजा बेदी से काफी करीब हैं. एक इंटरव्यू में अलाया ने अपने पेरेंट्स के तलाक पर बात की. अलाया ने कहा- 'उस वक्त मैं सिर्फ 5 साल की थी. और इस सब के बारे में मुझे कुछ खास याद नहीं है. उसके बाद का तो याद है. अलाया ने अपने पेरेंट्स के तलाक पर बात करते हुए कहा- 'उस वक्त मैं सिर्फ 5 साल की थी. और इस सब के बारे में मुझे कुछ खास याद नहीं है. उसके बाद का तो याद है.'
पूजा बेदी के तलाक पर क्या सोचती है बेटी, कैसा है सौतेली मां संग रिश्ता
अलाया पूजा बेदी और फरहान फर्नीचरवाला की बेटी हैं. पूजा बेदी और फरहान फर्नीचरवाला की शादी 1994 में हुई थी और दोनों 2003 में अलग हो गए थे. जवानी जानेमन अलाया की डेब्यू फिल्म है.