scorecardresearch
 

Good Newwz Box Office Collection Day 24: 200 करोड़ क्लब में शामिल हुई फिल्म

अक्षय कुमार की फिल्म गुड न्यूज ने रिलीज के 24वें दिन 200 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पूरा कर लिया है. वहीं, वर्ल्डवाइड फिल्म ने कुल 310.88 करोड़ की कमाई की है.

Advertisement
X
Good Newwz
Good Newwz

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार एक के बाद एक कई हिट फिल्में दे चुके हैं. इन सभी फिल्मों की खासियत है कि कम बजट की फिल्में होने के बावजूद इनका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन शानदार रहा है. अब इस लिस्ट में अक्षय कुमार की एक और फिल्म जुड़ गई है.

अक्षय कुमार की फिल्म गुड न्यूज ने रिलीज के 24वें दिन 200 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पूरा कर लिया है. वहीं, वर्ल्डवाइड फिल्म ने कुल 310.88 करोड़ की कमाई की है. कॉमेडी से लबरेज गुड न्यूज 27 दिसंबर 2019 को रिलीज हुई थी. मिशन मंगल के बाद 2019 में 200 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली ये दूसरी फिल्म बन गई है.

अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 202.98 करोड़ का था. अब गुड न्यूज ने देश में 201.14 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है. 2019 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के लिहाज से गुड न्यूज लिस्ट में पांचवे नंबर पर है. 2019 में ऋतिक की फिल्म वॉर ने 317.91 करोड़, कबीर सिंह ने 278.24 करोड़, उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक 245.36 करोड़ और भारत ने 211.07 करोड़ का कलेक्शन किया था.

Advertisement
फिल्म की कहानी IVF तकनीक अपना रहे दो जोड़ों के के बीच हुए मिक्सअप पर आधारित है. फिल्म गुड न्यूज वरुण (अक्षय कुमार) और दीप्ति बत्रा (करीना कपूर खान) एक मॉडर्न और हाई-फाई कपल की कहानी है. ये दोनों मुंबई में रहते हैं. ये दोनों अपने करियर पर ध्यान दे रहे हैं और साथ ही बच्चे पैदा करने की कोशिश में भी लगे हुए हैं. दीप्ति बत्रा बच्चे चाहती हैं और वरुण के लिए ये बात काफी हद तक मुसीबत बनी हुई है. दोनों की तमाम कोशिशों के बावजूद दीप्ति बत्रा प्रेग्नेंट नहीं हो पा रही हैं. ऐसे में दीप्ति और वरुण को घरवालों से ही IVF के जरिए बच्चे पैदा करने की सलाह दी जाती है. बस फिल्म की कहानी में यहीं से ट्विस्ट आने शुरू हो जाते हैं.

Advertisement
Advertisement