{mosimage}बहुत दिनों से चर्चा में रहनेवाली फिल्म कमबख्त इश्क आज रिलीज हो रही है. अक्षय कुमार और करीना कपूर स्टारर इस फिल्म का इंतजार फिल्म के दीवानों को बेसब्री से था.
अक्षय के स्टंट ने लुभाया
पिछले कई हफ्ते से अक्षय कुमार और करीना कपूर इस फिल्म के प्रमोशन में जुटे हैं. इसी सिलसिले में अक्षय और करीना गुरुवार को दिल्ली आए थे. फिल्म के प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंचे अक्षय कुमार ने एक मॉल की छत से लगाई छलांग. दिल्ली के साकेत इलाके में बने इस मॉल में हो रहे अक्की के स्टंट को देखने के लिए बड़ी तादाद में लोगों की भीड़ उमड़ी थी. अब देखना होगा कि अक्षय-करीना का ये प्रमोशन दर्शकों को थियेटर तक खींचने में कितना कामयाब होता है. फिल्म से अक्षय और करीना ने भी काफी उम्मीदें लगा रखी हैं.