scorecardresearch
 

वेलकम 3 में होंगे नाना पाटेकर, यौन शोषण के आरोपों के बाद छोड़नी पड़ी थी हाउसफुल 4

Welcome 3 and 4 starring Anil Kapoor Nana Patekar पिछले दिनों ख्यात फिल्म अभ‍िनेता नाना पाटेकर का नाम खबरों में छाया रहा. तनुश्री दत्ता द्वारा लगाए यौन शोषण के आरोपों के बाद न सिर्फ उन्हें मुश्क‍िल वक्त का सामना करना पड़ा, बल्क‍ि अपनी मौजूदा फिल्म हाउसफुल 4 से भी अलग होना पड़ा था.

Advertisement
X
नाना पाटेकर
नाना पाटेकर

पिछले दिनों फिल्म अभ‍िनेता नाना पाटेकर का नाम खबरों में छाया रहा. तनुश्री दत्ता द्वारा लगाए यौन शोषण के आरोपों के बाद न सिर्फ उन्हें मुश्क‍िल वक्त का सामना करना पड़ा, बल्क‍ि अपनी मौजूदा फिल्म हाउसफुल 4 से भी अलग होना पड़ा था. अब लंबे समय बाद नाना की फिल्मों में वापसी की खबर आई है. वेलकम 2007 में आई उनकी सफल फिल्म रही. इसके बाद इसका सीक्वल भी सफल रहा. अब खबर है कि नाना वेलकम 3 और 4 का हिस्सा होंगे.

फिल्म निर्माताओं से जुड़े करीबी सूत्र ने पीटीआई-भाषा को बताया है- "हम लोग वेलकम 3 और वेलकम 4 एक के बाद एक बनाने की योजना बना रहे हैं. हम जल्द ही शूटिंग शुरू करेंगे. फिल्म में जॉन अब्राहम, नाना पाटेकर और परेश रावल होंगे. तीसरे पार्ट का निर्देशन अहमद खान करेंगे. तीसरा पार्ट 2020 और चौथा 2021 में रिलीज होगा." इसे नाना पाटेकर की परदे पर वापसी माना जा रहा है. जबकि तनुश्री दत्ता के आरोपों के बाद उनके काम करने पर काफी अंगुली उठी थी.

Advertisement

बता दें कि कि वेलकम का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया था. इसमें अक्षय कुमार, कटरीना कैफ, फिरोज खान थे. यह फिल्म ब्लॉकबस्टर थी. इसके बाद 2015 में वेलकैम बैक आई. इसमें जॉन अब्राहम थे.

क्या थे नाना पर तनुश्री के आरोप?

तनुश्री ने नाना पाटेकर पर शूटिंग के दौरान छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. उन्होंने 2008 में एक फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' की शूटिंग के दौरान नाना पर अपने साथ जोर जबरदस्ती की कोशिश का आरोप लगाया. उन्होंने कहा था, 'नाना पाटेकर जबरन करीब आना चाहते थे, वो शूटिंग के दौरान गाने का हिस्‍सा नहीं थे, बावजूद उन्‍होंने उनके साथ इंटीमेट होने की कोशिश की थी.'

इसके बाद #MeToo आंदोलन शुरू हुआ, जिसने साज‍िद खान, आलोक नाथ, सुभाष घई, कैलाश खेर, विकास बहल जैसे शख्सों को कठघरे में खड़ा कर दिया. इस आंदोलन के जर‍िए बॉलीवुड से जुड़ी उन म‍ह‍िलाओं ने जमकर आवाज उठाई, जो कार्य स्थल पर यौन शोषण की श‍िकार हुई हैं.  कंगना रनौत, प्रियंका चोपड़ा, वरुण धवन और अर्जुन कपूर जैसे तमाम सितारों ने तनुश्री और इस मूवमेंट का समर्थन किया था.

Advertisement
Advertisement