scorecardresearch
 

अंधाधुन की सफलता के बाद एक और थ्रिलर फिल्म बनाएंगे डायेक्टर श्रीराम राघवन

अंधाधुन फिल्म ने भारत के बॉक्स ऑफिस में ही नहीं बल्कि चीन में भी ताबड़तोड़ कमाई की है. अब खबर है कि राघवन एक और थ्रिलर फिल्म का निर्देशन करने वाले हैं.

Advertisement
X
डायरेक्टर श्रीराम राघवन
डायरेक्टर श्रीराम राघवन

अंधाधुन फिल्म ने भारत के बॉक्स ऑफिस में ही नहीं बल्कि चीन में भी ताबड़तोड़ कमाई की है. इसने चीन में रिलीज होने के एक हफ्ते में ही 150 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म में आयुष्मान खुराना ने मुख्य किरदार निभाया था. इसका निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया था. अब खबर है कि राघवन एक और थ्रिलर फिल्म का निर्देशन करने वाले हैं. इसे रमेश तौरानी प्रोड्यूस करेंगे. रिपोर्ट की मानें तो रमेश ने कंफर्म किया है कि दोनों मिलकर एक थ्रिलर फिल्म बनाने वाले हैं. बताया जा रहा है कि प्रोजेक्ट फाइनल हो गया है और यह  इस साल जून में फ्लोर पर जाएगी.

प्रोड्यूसर रमेश ने इंटरव्यू में कहा, ''हां हमने श्रीराम को पिछले साल एक प्रोजेक्ट के लिए साइन किया है. अंधाधुन के बाद इस फिल्म को शुरू करने की योजना थी. राघवन एक शानदार डायरेक्टर है जो हमेशा अपने काम को साबित करके दिखाते हैं. हम इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्साहित हैं और लगातार मीटिंग कर रहे हैं. फिलहाल फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम  चल रहा है. इसके लिए जल्द ही एक्टर्स कास्ट किए जाएंगे. राघवन थ्रिलर्स फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. इसे अन्य फिल्मों की तरह दिलस्प बनाने के लिए काम चल रहा है.''

Advertisement

View this post on Instagram

This was the last day of shoot in Poland. Check out the date in the poster. The year is 2020. 😎 We thought we were making a very interesting gem. Never thought it’ll become such a mammoth of a success, esp in China. Thank you Sriram Raghavan sir. #Andhadhun crosses 150 crores in China.

A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) on

View this post on Instagram

A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) on

गौरतलब है कि अंधाधुन में आयुष्मान के अलावा, तब्बू और राधिका आप्टे ने काम किया था. फिल्म में आयुष्मान ने एक अंधे पियानिस्ट का किरदार निभाया था जो वास्तव में अंधा होता नहीं है लेकिन होने का नाटक करता है. इससे पहले श्रीराम एक हसीना थी, जॉनी गद्दार और बदलापुर जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं. उनकी बदलापुर को काफी पसंद किया गया था. फिल्म में वरुण धवन और नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने काम किया था.

Advertisement
Advertisement