scorecardresearch
 

एसटीडी बूथ में भी काम किया है: हर्षवर्धन राणे

इस शुक्रवार 5 फरवरी को रिलीज होने जा रही फिल्म 'सनम तेरी कसम' के लीड एक्टर हर्षवर्धन राणे ने फिल्म के बारे में कई बातें शेयर कीं.

Advertisement
X
हर्षवर्धन राणे
हर्षवर्धन राणे

कई तेलुगू और तमिल फिल्मों में पहचान बनाने के बाद एक्टर हर्षवर्धन राणे जल्द बॉलीवुड फिल्म 'सनम तेरी कसम'में नजर आएंगे. 5 फरवरी को रिलीज होने जा रही इस फिल्म में लीड रोल अदा कर रहे हषेवर्धन से हुई बातचीत केपेश हैं कुछ खास अंश:

इस फिल्म में किस तरह का किरदार अदा कर रहे हैं आप?
मैं फिल्म में 'इन्दर' का रोल प्ले कर रहा हूं. मैं साउथ में फिल्म की शूटिंग कर रहा था, उसी समय इस फिल्म के लिए फोन आया और विनय सप्रू और राधिका राव ने मुझे मिलने के लिए कहा. फोन कॉल के लगभग ढाई महीने बाद मैं उनसे मिल पाया और तब तक इस फिल्म की कास्टिंग पूरी हो चुकी थी, लेकिन मैं ऑडिशन देने के लिए अड़ गया. फिर मैंने ऑडिशन दिया और मेरा सिलेक्शन हो गया.

Advertisement

खुद के बारे में थोड़ा बताएं?
मैं 16 साल की उम्र में घर से भागकर दिल्ली चला गया था, वहां मैंने गुजर बसर के लिए कभी एसटीडी बूथ पर काम किया, उसके बाद साइबर कैफे पर जॉब की, फिर मुंबई आकर 'लेफ्ट राइट लेफ्ट' शो में काम किया और फिर थिएटर की वर्कशॉप की, उसके बाद साउथ की फिल्म मिली. लेकिन स्ट्रगल जारी था, दीवारें भी पेंट की और हमेशा कुछ ना कुछ बेहतर करने की कोशिश की. साउथ के बाद विनय सप्रू और राधिका राव ने मुझे अब हिंदी फिल्म में चांस दिया है.

ट्रेलर में एक बिल्ली और खुद को दूध पिलाने का एक सीन है, उसके बारे में बतायें .
मैंने बस डायरेक्टर्स की बात को सुना था, उन्होंने जैसे कहा, मैंने ठीक वैसे ही कर डाला. मुझे पेट्स की ज्यादा आदत नहीं है.

अभी तक दोस्तों या इंडस्ट्री से आपको इस फिल्म के लिए क्या प्रतिक्र‍िया मिल रही है?
कई लोग फिल्म के सींस का कट आउट निकालकर डिज्नी फिल्मों के किरदारों से मिलाकर सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर डालते हैं. यह देखकर मुझे बहुत अच्छा लगा.

फिल्म से क्या आशाएं हैं?
बड़ी उम्मीद है मुझे, राधिका राव और विनय सप्रू मझे हुए फिल्ममेकर्स हैं, मुझे आशा है की दर्शकों को फिल्म भाएगी.

Advertisement

इंडस्ट्री के बाकी एक्टर्स से भी आपकी तुलना की जाएगी?
मेरी कोशि‍श सिर्फ अच्छा करने की है बाकी तुलना के बारे में ज्यादा नहीं सोचता हूं.

Advertisement
Advertisement