उत्तर प्रदेश के बलिया जिले की एक अदालत ने ‘मंगल पाण्डेय- द राइजिंग’ फिल्म से जुड़े एक मुकदमे में हाजिर न होने अथवा अपना अधिवक्ता न भेजने के कारण फिल्म के अभिनेता आमिर खान, निर्देशक केतन मेहता और निर्माता बॉबी बेदी पर 120 रुपये का जुर्माना लगाया है.
अदालत के सूत्रों के अनुसार, जूनियर डिवीजन जज आजाद सिंह ने प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के नायक मंगल पाण्डेय के जीवन पर बनी फिल्म ‘मंगल पाण्डेय- द राइजिंग’ के कथानक में कथित गड़बड़ी के आरोप में दर्ज मामले की सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया है.
अदालत ने आदेश दिया है कि चूंकि अभिनेता आमिर खान, निर्देशक केतन मेहता और निर्माता बॉबी बेदी न तो स्वयं आये और न ही उनकी तरफ से कोई अधिवक्ता ही आया है, इसलिए अदालत उन पर 120 रुपये का जुर्माना लगाती है.
सूत्रों के अनुसार, अदालत ने यह जुर्माना फिल्म सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पर भी लगाया है और मामले की अगली सुनवाई के लिये छह अगस्त की तारीख तय की है.
उल्लेखनीय है कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मंगल पाण्डेय के पैतृक गांव के संतोष पाण्डेय ने सितम्बर 2005 में यह आरोप लगाते हुए अदालत में एक मुकदमा दाखिल किया था कि उक्त फिल्म में मंगल पाण्डेय का चरित्र हनन किया गया है और उनके जीवन से जुड़े तथ्यों के प्रस्तुतीकरण में हेरफेर हुआ है.