scorecardresearch
 

पुणे फिल्म महोत्सव में रानी ने जीता दर्शकों का दिल

पुणे में आयोजित एक फिल्म महोत्सव के दौरान नाक में परंपरागत नथनी पहन कर जब ‘खंडाला गर्ल’ रानी मुखर्जी मंच पर आईं तो दर्शक वाह वाह कर उठे.

Advertisement
X
रानी मुखर्जी
रानी मुखर्जी

पुणे में आयोजित एक फिल्म महोत्सव के दौरान नाक में परंपरागत नथनी पहन कर जब ‘खंडाला गर्ल’ रानी मुखर्जी मंच पर आईं तो दर्शक वाह वाह कर उठे. इतना ही नहीं, रानी ने अपना संबोधन मराठी में दिया और इसके समापन पर खुद को मुंबई में जन्मी मराठी लड़की बताया. समारोह में बालीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, गायिका आशा भोंसले तथा संगीतकार इलैयाराजा को भारतीय सिनेमा और संगीत में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया. रानी समारोह की मुख्य अतिथि थीं. उन्होंने कहा कि वह पुणे में अपनी फिल्म ‘आया’ की शूटिंग कर रही हैं जिसमें उनका किरदार एक मराठी लड़की का है. इस किरदार ने उन्हें ‘पक्की मराठी’ में तब्दील कर दिया. रानी के इतना कहते ही दर्शक तालियां बजाने लगे.

Advertisement
Advertisement