नई सनसनी हॉट-हॉट इमेज वाली नीतू चंद्रा पर अभिनेत्री नेहा धूपिया का साया पड़ गया लगता है. तभी उन्होंने नेहा की तरह ताल ठोकते हुए यह दलील दी है कि फिल्मों में सेक्स बिकता है, क्योंकि आम दर्शक इसे एंज्वॉय करते हैं.
नीतू ने अपने ये विचार ऐसे समय व्यक्त किए हैं, जब उनकी नई फिल्म अपार्टमेंट में उनके एक बेडिंग न्यूड सीन की चर्चा गरम है. मगर वो इसे एक सामान्य सीन मानती हैं.
ये वही नीतू हैं, जो कुछ दिनों पहले तक कह रही थीं कि वे सिर्फ ग्लैमरस रोल नहीं करना चाहतीं, उन्हें अपनी पहचान एक एक्ट्रेस के तौर पर बनानी है. अब ज्यादा क्या कहें, वे जिस दौर की एक्ट्रेस हैं, उसमें एक्टिंग का मतलब भी हॉट सीन तक सीमित हो गयाहै. इसमें इस कन्या का क्या कसूर.