scorecardresearch
 

शादी नहीं है फिलहाल विद्या के एजेंडे में

फिल्म ‘डर्टी पिक्चर’ की अदाकारा विद्या बालन के यूटीवी के शीर्ष अधिकारी सिद्धार्थ राय कपूर से कथित डेटिंग की खबरों के बीच अदाकारा का कहना है शादी फिल्हाल उनके एजेंडे में नहीं है.

Advertisement
X
विद्या बालन
विद्या बालन

फिल्म ‘डर्टी पिक्चर’ की अदाकारा विद्या बालन के यूटीवी के शीर्ष अधिकारी सिद्धार्थ राय कपूर से कथित डेटिंग की खबरों के बीच अदाकारा का कहना है शादी फिल्हाल उनके एजेंडे में नहीं है.

शुक्रवार को रिलीज हुई अपनी फिल्म के प्रोमोशन में अब तक व्यस्त विद्या ने कहा कि अभी तक उनका पूरा ध्यान फिल्म के प्रचार पर था और अभी उनके पास ढेर सारे प्रोजेक्ट्स हैं.

कपूर के साथ अपने संबंधों पर कोई टिप्पणी किए बिना अदाकारा ने कहा कि शादी फिल्हाल एजेंडे में नहीं हैं. 33 साल की अदाकारा ने कहा कि डर्टी पिक्चर के कारण उन्होंने अपना वजन बढाया था और वह अब इसे कम करने में अपना ध्यान लगाएंगी लेकिन उन्होंने कहा कि इस फिल्म से भारी काया का चलन एक बार फिर से फिल्मों में आ सकता है.

Advertisement

फिल्म के अपने किरदार के बारे में उन्होंने कहा कि सिल्क स्मिता की भूमिका मेरी अब तक की सबसे चुनौतीपूर्ण भूमिका थी. अदाकारा ने कहा कि कामुकता के विषय पर भारतीय समाज समय के साथ आगे आया है और बोल्ड भूमिका करने का अफसोस नहीं है.

विद्या बालन ने कहा कि इसके बाद मैंने खुद से पूछा कि आखिर मैं किस चीज के लिए यहां हूं. अगर यह अदाकारी के लिए है तो मुझे उस पर अपना ध्यान केंद्रित करना चाहिए और इसी चीज ने मेरे निर्णय को सही दिशा में बढ़ाने में मदद किया.

‘द डर्टी पिक्चर’ में सिल्क स्मिता के किरदार से बहुतों को प्रभावित करने वाली बालन का कहना है कि दिल से वह भावुक किस्म की व्यक्ति हैं और वह हर किरदार को ईमानदारीपूर्वक निभाना चाहती हैं.

बालन ने कहा कि चाहे यह जितना भी कठिन क्यों न हो मैंने फिल्मों में अभिनय का निर्णय लिया और मैं इसमें विश्वास करती हूं. मैं चीजों पर ज्यादा चिंतित नहीं होती क्योंकि किसी अदाकार के लिए छवि प्रतिरोध की तरह होती है. हर फिल्म के साथ मेरा प्रयास होता है कि खुद को सीमा में नहीं बांधा जाए और यह प्रभाव दिखा रहा है.

Advertisement
Advertisement