scorecardresearch
 

‘कैश’ की असफलता से विषय-वस्तु का महत्व जाना: अनुभव सिन्हा

सुपरस्टार शाहरुख खान की ‘रा-वन’ का निर्देशन कर रहे अनुभव सिन्हा का कहना है कि अपनी स्टाइलिश फिल्म ‘कैश’ की असफलता से उन्होंने जाना कि (फिल्म में) विषय-वस्तु का क्या महत्व होता है.

Advertisement
X
कैश
कैश

सुपरस्टार शाहरुख खान की ‘रा-वन’ का निर्देशन कर रहे अनुभव सिन्हा का कहना है कि अपनी स्टाइलिश फिल्म ‘कैश’ की असफलता से उन्होंने जाना कि (फिल्म में) विषय-वस्तु का क्या महत्व होता है. सिन्हा को लगता है कि वह अपनी तीसरी फिल्म ‘दस’ की सफलता के खुमार में बह गए थे.

उन्होंने बताया कि  रा-वन के लिए रात-दिन काम कर के बाद मुझे महसूस हुआ कि मुझे कैश में सफलता क्यों नहीं मिली. मैंने तकनीक पर ज्यादा ध्यान देकर विषय-वस्तु की बजाय ‘तरीके’ को महत्व देना शुरु कर दिया था. मैं अपनी कहानी कहने (स्टोरी टेलिंग) में नाकामयाब हो गया.

सिन्हा की 2005 में आई ‘दस’ तकनीकीरूप से काफी आधुनिक फिल्मों में से एक थी, जो भारतीय सिनेमाघरों में सफल रही. हालांकि वह अपनी इस कामयाबी को 2007 में आई फिल्म ‘कैश’ में नहीं दोहरा सके.

Advertisement

सिन्हा ने कहा कि हर किसी ने उन्हें स्टाइलिश निर्देशक कहना शुरु कर दिया और वह इन भावनाओं में बह गए.

Advertisement
Advertisement