scorecardresearch
 

नीतू चंद्रा ने याना गुप्ता की नकल की!

लगता है अभिनेत्री नीतू चंद्रा ने मॉडल याना गुप्ता जैसा ही कारनामा कर दिया है. खबर के मुताबिक वो भी एक पार्टी में बिना अंडरवियर पहने ही पहुंच गईं. नीतू का ऐसा करने के पीछे खबरों में आना माना गया है.

Advertisement
X

लगता है अभिनेत्री नीतू चंद्रा ने मॉडल याना गुप्ता जैसा ही कारनामा कर दिया है. खबर के मुताबिक वो भी एक पार्टी में बिना अंडरवियर पहने ही पहुंच गईं. नीतू का ऐसा करने के पीछे खबरों में आना माना गया है.

अभी कुछ दिनों पहले ही मुंबई के एक चैरिटी इवेंट में याना गुप्ता ने भी अपनी छोटी ब्लैक ड्रेस के नीचे अंडरवियर पहनना भूल गई थीं. वहां मौजूद पत्रकारों ने याना के बिना पैंटी वाली फोटो भी ले ली थी. इस घटना के बाद याना की ‘नो पैंटी’ घटना की काफी चर्चा रही थी. याना को इस वजह से काफी आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा था.

हालांकि, याना ने इसके बाद अपनी बात रखते हुए इस प्रकरण पर कहा कि डांस करते वक्त कैमरा उन्हें शूट कर रहा होता है. ऐसे में बार-बार कैमरा के सामने पैंटी ठीक करना सही नहीं लगता. इसलिए उन्होंने सोचा कि बेहतर तरीका यही होगा की वो पैंटी ही न पहनें.

याना ने बताया कि जिस दिन की वो तस्वीरें थीं उस दिन प्रैक्टिस के बाद उन्हें घर जाने का वक्त नहीं मिला और वो सीधे चैरिटी इवेंट में चली गईं.

Advertisement

याना ने तब कहा था, ‘मुझे पता था कि मैंने पैंटी नहीं पहनी है इसिलए मैं कुछ कदमों के बाद बार-बार अपनी ड्रेस नीचे कर रही थी. मुझे नहीं पता था कि ऐसा हो जाएगा. मुझे यह भी नहीं पता था कि क्या दिख रहा है.’

इधर नीतू चंद्रा प्रकरण पर उनके प्रवक्ता ने यह कहते हुए इस खबर का खंडन किया है और कहा है कि नीतू सभ्य घर की हैं और वो ऐसा नहीं कर सकतीं.

दरअसल, यह खबर एक न्यूज वेबसाइट में प्रकाशित हुई. इसके बाद नीतू उस वेबसाइट के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने के मूड में राष्ट्रीय महिला आयोग में जाने कि सोच रही थीं. तो वेबसाइट ने नीतू से बिना शर्त माफी मांग ली.

Advertisement
Advertisement