scorecardresearch
 

69 साल में भी बरकरार है शहंशाह का जलवा

हिंदी सिनेमा जगत के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने लंबे करियर में ना केवल बड़े पर्दे पर अपना झंडा गाड़े रखा अपितु छोटे पर्दे को भी उन्होंने शानदार प्रस्तुतिकरण से अपना दीवाना बना दिया.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

हिंदी सिनेमा जगत के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने लंबे करियर में ना केवल बड़े पर्दे पर अपना झंडा गाड़ कर रखा अपितु छोटे पर्दे को भी उन्होंने शानदार प्रस्तुतिकरण से अपना दीवाना बना दिया.

चेहरा पहचानें, जीतें ईनाम. भाग लेने के लिए क्लिक करें

आज (11 अक्टूबर, 2011) 69 साल के हो चले अमिताभ बच्चन एक अभिनेता, निर्माता, पार्श्व गायक के साथ ही छोटे पर्दे के भी महारथी है. उन्हें सुपरस्टार, मेगास्टार, शहंशाह और महानायक जैसे कई उपनामों से विभूषित किया गया है. ढलती उम्र के बावजूद अमिताभ बच्चन का जादू आज भी बरकरार है.

पढ़ें ‘रा.वन’ में अपनी आवाज देंगे अमिताभ बच्चन
जीवन के इस पड़ाव पर भी अमिताभ सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ट्विटर या फिर अपने ब्लॉग के माध्यम से हर समय ज्यादा से ज्यादा प्रशंसकों से जुड़ने की कोशिश करते रहते हैं. अमिताभ ने वर्ष 2008 में ब्लॉग लिखना शुरू किया था. बिग बी ने वर्ष 2010 में ब्लॉग का नाम 'बोल बच्चन' रखा था. इसके बाद और अधिक प्रशंसकों से जुड़ने की ख्वाहिश उन्हें सोशल नेटवर्किं ग वेबसाइट ट्विटर पर ले आई. अमिताभ कहते हैं कि आम लोगों से जुड़कर उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला है.

Advertisement

फोटोः अमिताभ बने आइटम ब्वॉय...| अमिताभ संग शाहरुख
अमिताभ ने एक खास बातचीत के दौरान कहा, ‘मेरा मानना है कि ट्विटर और ब्लॉग जैसे सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट वास्तव में बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. ये आपको अपने विचार रखने का मौका देते हैं और उसपर उसका उत्तर भी आपको तुरंत मिल जाता है.’

अमिताभ कहते हैं, ‘मान लीजिए कि आप यदि गलत जा रहे हैं तो आपके पास अपने आपको सही करने का अवसर भी रहता है. वहीं यदि आप सही राह पर चल रहे हैं तो आपको इस बात की तसदीक भी हो जाती है कि आप सही कर रहे हैं. अधिकांश तौर पर जब हमें लोगों के विचार मिलते हैं तो वे काफी शानदार होते हैं, जिससे हमें काफी कुछ सीखने को मिलता है.’ एक ब्लॉगर के तौर पर अमिताभ नियमित तौर पर अपने व्यक्तिगत और पेशेवर अनुभव लोगों के साथ साझा करते हैं.
देखें बिग बी की कहानी तस्वीरों की जुबानी

अमिताभ ने वर्ष 1969 में बॉलीवुड में अपने अभिनय करियर की शुरुआत ख्वाजा अहमद अब्बास की फिल्म 'सात हिन्दुस्तानी' से की थी. इसके बाद अमिताभ ने फिल्म 'जंजीर' में बेहतरीन अभिनय किया.

अमिताभ इस समय मशहूर रिएलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' की मेजबानी कर रहे हैं और इस कार्यक्रम के माध्यम से वह देश के लोगों के और करीब आने में सफल रहे हैं. वर्तमान समय में चल रहे इस शो में कई बार यह देखने को मिला है कि बहुत छोटे-छोटे शहरों से आने वाले लोग उनसे मिलने का सपना पूरा कर रहे हैं.
देखें महानायक अमिताभ बच्चन पर विशेष कवरेज

Advertisement

अमिताभ इस बात को स्वीकार करते हैं कि जिन कठिन परिस्थतियों का सामना करते हुए शो के प्रतिभागी यहां तक पहुंचने का सफर पूरा करते हैं, वह वाकई प्रेरणादायक होता है.

अमिताभ के एक ऐसे ही प्रशंसक हैं इलाहाबाद के युवा शिल्पकार आर.के.चितेरा जिन्होंने अमिताभ बच्चन को एक विशेष भेंट दी है. उन्होंने संगम तट पर अमिताभ की एक रेत की कलाकृति बनाई है जिसमें उन्होंने बिग बी को दादा के रूप में दिखाया है.

फोटोः अमिताभ, शाहरुख और रितिक रैंप पर | किंग खान की पार्टी
चितेरा ने संवाददाताओं से कहा, ‘डॉन, शहंशाह, एन्थोनी और विजय दीनानाथ चौहान जैसे एक से बढ़कर एक किरदार निभाकर सिनेमा जगत में अपना अलग मुकाम बनाने वाले बिग बी ने खुद को बॉलीवुड का दादा साबित किया है. बहुत जल्द ही वह असल जिंदगी में भी दादा बनने जा रहे हैं. इसलिए मैंने उन्हें इस नए किरदार 'मैं हूं दादा' के रूप में पेश किया है.’

चितेरा ने अमिताभ बच्चन की करीब छह फुट ऊंची रेत की कलाकृति बनाई है, जिसमें उन्होंने अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन के आने वाले बच्चे को भी दर्शाने का प्रयास किया है. उन्होंने कहा, ‘मैंने यह कलाकृति इलाहाबाद के निवासियों की ओर से बनाई है. वे चाहते थे कि बिग बी का जन्मदिन खास तरीके से मनाया जाए. मुझे पूरा विश्वास है कि मीडिया के माध्यम से अमित जी तक यह बात जरूर पहुंचेगी कि उनके गृहनगर में उनका जन्मदिन अनूठे अंदाज में मनाया गया है.’

Advertisement
Advertisement