डायरेक्टर कबीर सिंह की फिल्म 83 के किरदारों का खुलासा रोज एक-एक करके हो रहा है. कीर्ति आजाद के बाद अब पूर्व क्रिकेटर मदन लाल का केरैक्टर पोस्टर भी सामने आ गया है. मदन लाल के किरदार को एक्टर/सिंगर हार्डी संधू निभा रहे हैं. अब हार्डी का मदन लाल के रूप में फिल्म से लुक सामने आ गया है.
हार्डी ने लिखी दिल की बात
83 फिल्म से हार्डी के लुक को 83 की टीम, रणवीर सिंह, डायरेक्टर कबीर खान और खुद हार्डी संधू ने शेयर किया है. हार्डी ने अपना लुक शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने अपनी जिंदगी के 10 साल क्रिकेट खेलते हुए बिताए हैं. उन्होंने लिखा, 'बहुत से लोगों को नहीं पता कि मैंने पंजाब के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट और भारत के लिए अंडर 19 क्रिकेट खेला हुआ है. मैंने अपनी जिंदगी के 10 से ज्यादा साल क्रिकेट खेलते हुए बिताए हैं और क्रिकेट हमेशा मेरा पहला प्यार रहा है.'
हार्डी संधू ने आगे लिखा, 'मैं हमेशा से अपने देश के लिए खेलना चाहता था और भारत की जर्सी पहनना चाहता था. लेकिन हालातों और चोटों की वजह से ऐसा ना हो सका. लेकिन जिंदगी ने मेरे साथ खेल खेला और जो मैं असल जिंदगी में नहीं कर पाया वो अब मैं बड़े पर्दे पर अपने बॉलीवुड डेब्यू में करने जा रहा हूं. मैं मदन लाल सर जैसे लेजेंड का किरदार निभाने के इस मौके का आभारी हूं.'
View this post on Instagram
Advertisement
आ चुके है ये लुक सामने
बता दें कि फिल्म 83 में रणवीर सिंह पूर्व क्रिकेट कप्तान कपिल देव का रोल निभा रहे हैं. उनका लुक काफी समय पहले रिलीज कर दिया गया था. इस फिल्म से रणवीर सिंह के अलावा 7 अन्य एक्टर्स- ताहिर राज भसीन, जीवा, साकिब सलीम, जतिन सरना, चिराग पाटिल, दिनकर शर्मा और निशांत दहिया के लुक्स सामने आ चुके हैं. हर लुक के साथ फैंस का उत्साह फिल्म को लेकर और ज्यादा बढ़ रहा है.
View this post on Instagram
फिल्म 83 में इनके अलावा दीपिका पादुकोण, पंकज त्रिपाठी, साहिल खट्टर और धैर्य करवा है. इस फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया है और ये 10 अप्रैल 2020 को रिलीज होगी.