scorecardresearch
 

15 अगस्त 1947 को रिलीज हुई किशोर कुमार की ये फिल्‍म, जमकर कमाए थे पैसे

हिंदी सिनेमा के लिए लोगों का क्रेज आजादी के दौरान भी उतना ही था जितना आज है. लोग सिनेमाघरों में जोश के साथ फिल्में देखने जाते थे. लेकिन क्या आप जानते है कि जब पूरा देश 15 अगस्त 1947 के दिन आजादी के जश्न में डूबा था, उस दिन कौन सी हिंदी फिल्म रिलीज हुई थी?

Advertisement
X
फिल्म शहनाई का पोस्टर
फिल्म शहनाई का पोस्टर

हिंदी सिनेमा के लिए लोगों का क्रेज आजादी के दौरान भी उतना ही था जितना आज है. लोग सिनेमाघरों में जोश के साथ फिल्में देखने जाते थे. लेकिन क्या आप जानते है कि जब पूरा देश 15 अगस्त 1947 के दिन आजादी के जश्न में डूबा था, उस दिन कौन सी हिंदी फिल्म रिलीज हुई थी?

IMBd के मुताबिक 15 अगस्त 1947 को जो फिल्म रिलीज हुई उसका नाम था शहनाई. फिल्म को पी.एल. संतोषी ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में किशोर कुमार, इंदूमती, राधाकृष्णा, वी.एच. देसाई और रेहाना अहम भूमिकाओ में थे. सी रामचंद्र ने इसका म्यूजिक दिया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शहनाई साल 1947 की पांच सबसे बड़ी कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल है. मूवी को जोनर रोमांस था. फिल्म के गाने भी काफी फेमस हुए थे.

फिल्म में किशोर कुमार ने पुलिस इंस्पेक्टर को रोल किया था. इंदूमति जमींदार की बेटी थी. राधाकृष्णा जमींदार के सेक्रेटरी और वी.एच. देसाई कॉमेडियन. फिल्म 133 मिनट लंबी थी.

Advertisement

पी.एल. संतोषी की बात करें तो बता दें कि उन्होंने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं. उन्होंने बरसात की रात, दिल ही तो है, सरगम, हम एक हैं, पहली रात, कव्वाली की रात और विद्या जैसी फिल्में बनाई हैं.

बता दें कि तब से अब तक 15 अगस्त को कई फिल्में रिलीज हो चुकी हैं. इस बार (15 अगस्त 2019) बॉक्स ऑफिस पर दो फिल्में टकराने वाली हैं. अक्षय कुमार की मिशन मंगल और जॉन अब्राहम की बाटला हाउस. देखना दिलचस्प होगा कि कौन किस पर भारी पड़ता है.

Advertisement
Advertisement