scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

सोशल मीडिया पर वायरल है कायरा का बेटा, हैरी पॉटर के नाम से है मशहूर

सोशल मीडिया पर वायरल है कायरा का बेटा, हैरी पॉटर के नाम से है मशहूर
  • 1/9
टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है इन दिनों चर्चा में बना हुआ है. शो में कायरव (तन्मय ऋषि शाह) की कस्टडी को लेकर बवाल मचा है. कायरव कार्तिक और नायरा का बेटा है. कायरव की जब से एंट्री हुई है तभी से शो टीआरपी में बना हुआ है. इस शो से कायरव यानी तन्मय काफी पॉपुलर हो गए हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल है कायरा का बेटा, हैरी पॉटर के नाम से है मशहूर
  • 2/9
तन्मय इंटरनेट सेंसेशन बन गए हैं. इतनी कम उम्र में उनके इंस्टाग्राम पर 20 हजार फॉलोअर्स हैं. शो में भी उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया जा रहा है. उनका भोलापन लोगों का दिल जीत रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल है कायरा का बेटा, हैरी पॉटर के नाम से है मशहूर
  • 3/9
तन्मय टिक टॉक स्टार भी हैं. टिक टॉक पर उनके काफी फॉलोअर्स हैं. उनके वीडियोज को बेहद पसंद किया जाता है.

Advertisement
सोशल मीडिया पर वायरल है कायरा का बेटा, हैरी पॉटर के नाम से है मशहूर
  • 4/9
बता दें कि तन्मय को एक्टिंग का शौक है. वो लंबे समय से थियेटर कर रहे हैं. अब तक उन्होंने कई थियेटर शोज किए हैं.  
सोशल मीडिया पर वायरल है कायरा का बेटा, हैरी पॉटर के नाम से है मशहूर
  • 5/9
एक्टिंग के अलावा तन्मय मॉडलिंग भी करते हैं. उन्होंने कई कमर्शियल के लिए मॉडलिंग की है.

सोशल मीडिया पर वायरल है कायरा का बेटा, हैरी पॉटर के नाम से है मशहूर
  • 6/9
स्पोर्ट्स की बात करें तो बता दें कि तन्मय को स्केटिंग का काफी पसंद है. वो अपने स्कूल में कई स्केटिंग रेस जीत चुके हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल है कायरा का बेटा, हैरी पॉटर के नाम से है मशहूर
  • 7/9
शो ये रिश्ता... में कार्तिक का रोल निभा रहे मोहसिन खान ने कायरव के बारे में बात करते हुए कहा था- फैंस मुझे लगातार मैसेज करके कहते हैं कि तन्मय हैरी पॉटर की तरह लगता है. मेरा तन्मय के साथ अच्छा तालमेल है.
सोशल मीडिया पर वायरल है कायरा का बेटा, हैरी पॉटर के नाम से है मशहूर
  • 8/9
वहीं नायरा का किरदार निभाने वाली शिवांगी जोशी का कहना है, 'हां, वो हमारे हैरी पॉटर हैं. तन्मय डैनियल रैडक्लिफ से बहुत मिलता जुलता है. वह बहुत ही प्यारा और जॉली किड है. हमारी बॉन्डिंग बहुत अच्छी है. उसकी वाइब्स और एनर्जी बहुत पॉजिटिव है.'
सोशल मीडिया पर वायरल है कायरा का बेटा, हैरी पॉटर के नाम से है मशहूर
  • 9/9
फोटो- इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement
Advertisement