स्टार प्लस के पॉपुलर शो ये है मोहब्बतें ने 1500 एपिसोड पूरे कर लिए हैं. इस खुशी को सेलिब्रेट करने के लिए बुधवार को शानदार पार्टी रखी गई. इसमें शो के सभी सितारे पहुंचे और ढोल पर जमकर डांस किया. बता दें, 2013 से शो दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है.
पार्टी में दिव्यांका त्रिपाठी काफी एंजॉय करती दिखीं. उन्होंने ढोल पर डांस किया. वे लाइट-डार्क ग्रीन ड्रेस में बेहद खूबसूरत लगीं.
शो की प्रोड्यूसर और डायरेक्टर एकता कपूर. वे मरून कलर के रफल्ड गाउन और ब्लू जींस में दिखीं. वैसे सोशल मीडिया पर कई लोग एकता कपूर के ड्रेसिंग सेंस का मजाक भी उड़ा रहे हैं.
करण पटेल रेड जैकेट, व्हाइट टी-शर्ट और जींस में दिखे.
शो ये है मोहब्बतें की स्टारकास्ट.
ढोल पर डांस करती रुहानिका धवन.
ढोल पर नाचते दिव्यांका के को-स्टार.
एकता कपूर-दिव्यांका त्रिपाठी.