scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

ऐश्वर्या की वायरल फोटो में ऐसा क्या है जो बेवजह हो रही खिंचाई?

ऐश्वर्या की वायरल फोटो में ऐसा क्या है जो बेवजह हो रही खिंचाई?
  • 1/7
हाल ही में ऐश्वर्या राय बेटी आराध्या के साथ कान्स फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करने गई थीं. ऐश्वर्या ने कान्स में अपने लुक्स को लेकर सुर्खियां बटोरीं. दूसरी तरफ आराध्या के साथ उनकी एक तस्वीर भी चर्चा में रही. फोटो में कान्स के रेड कारपेट पर जाने से पहले ऐश्वर्या आराध्या को लिप किस करती हुई नजर आती है. कैप्शन में उन्होंने लिखा था-  LOVE YOU UNCONDITIONALLY💖😘😇✨Happiest Mama in the World 😍. लेकिन ये क्यूट और मां-बेटी की जज्बातों से भरी तस्वीर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही है. जहां फैंस को ये तस्वीर बेहद पसंद आई. वहीं कईयों को ऐश्वर्या के आराध्या के लिप्स पर किस करने से ऐतराज है. ऐसे लोगों ने ब्यूटी क्वीन को ट्रोल करना शुरू कर दिया है.
ऐश्वर्या की वायरल फोटो में ऐसा क्या है जो बेवजह हो रही खिंचाई?
  • 2/7
ट्रोलर्स ने ऐश्वर्या को बेटी के लिप्स पर किस करने को भारतीय सभ्यता के खिलाफ बताया. किसी ने एक्ट्रेस को लेस्बियन तक कह डाला.
ऐश्वर्या की वायरल फोटो में ऐसा क्या है जो बेवजह हो रही खिंचाई?
  • 3/7

सोशल मीडिया पर सेलेब्स को ट्रोल किया जाना आजकल आम बात हो चुकी है. लेकिन बेवजह की बात को मुद्दा बनाकर सेलेब्स को निशाना बनाना समझ से परे है. एक्ट्रेस को यूं ट्रोल किए जाने के खिलाफ कई फैंस ने नाराजगी जताई है.
Advertisement
ऐश्वर्या की वायरल फोटो में ऐसा क्या है जो बेवजह हो रही खिंचाई?
  • 4/7

एक फैन ने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब देते हुए लिखा- मां-बेटी के प्यार और बॉन्ड को ट्रोल करना बेहूदा है. ये आपकी घटिया मानसिकता और नजरिए को दर्शाता है.

ऐश्वर्या की वायरल फोटो में ऐसा क्या है जो बेवजह हो रही खिंचाई?
  • 5/7

बता दें, कान्स में पिछले साल एक्ट्रेस पर्पल लिपस्टिक का इस्तेमाल करने पर ट्रोल हुई थीं. उनका ये फैशन एक्सपेरिमेंट कईयों को रास नहीं आया था.
ऐश्वर्या की वायरल फोटो में ऐसा क्या है जो बेवजह हो रही खिंचाई?
  • 6/7
कान्स में शिरकत कर बेटी के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं ऐश्वर्या राय.
ऐश्वर्या की वायरल फोटो में ऐसा क्या है जो बेवजह हो रही खिंचाई?
  • 7/7
कान्स के पहले दिन रेड कारपेट पर ब्लू एंड पर्पल कलर के बटरफ्लाई गाउन में ऐश्वर्या ने सभी का दिल जीता. 
Advertisement
Advertisement