scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

चर्चा में अनुष्का-विराट का रोमांटि‍क भूटान वेकेशन, देखें लेटेस्ट तस्वीरें

चर्चा में अनुष्का-विराट का रोमांटि‍क भूटान वेकेशन, देखें लेटेस्ट तस्वीरें
  • 1/10
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा इन दिनों अपनी भूटान ट्रिप को लेकर सुर्खियों में हैं. दोनों अपने व्यस्त शेड्यूल से समय निकाल कर अक्सर किसी ना किसी ट्रिप पर जाते रहते हैं. दोनों फिलहाल भूटान के खूबसूरत नजारों का आनंद उठा रहे हैं और सोशल मीडिया पर तस्वीरें भी शेयर कर रहे हैं.
चर्चा में अनुष्का-विराट का रोमांटि‍क भूटान वेकेशन, देखें लेटेस्ट तस्वीरें
  • 2/10
विराट कोहली ने भूटान ट्रिप से ताजा तस्वीर शेयर की हैं. तस्वीर मेें अनुष्का और विराट एक दूसरे का हाथ पकड़ कर बैठे हैं और नेचर की खूबसूरती का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं.
चर्चा में अनुष्का-विराट का रोमांटि‍क भूटान वेकेशन, देखें लेटेस्ट तस्वीरें
  • 3/10
विराट ने कैप्शन के साथ लिखा- जब आपको कुदरत की खूबसूरती के बेहद करीब आने का मौका मिलता है, आप विचार शून्य होने लग जाते हैं  और आप दिव्य प्रकाश से रूबरू होते हैं.
Advertisement
चर्चा में अनुष्का-विराट का रोमांटि‍क भूटान वेकेशन, देखें लेटेस्ट तस्वीरें
  • 4/10
दरअसल मौका विराट कोहली के बर्थडे का था. इस मौके को भुनाने के लिए कपल ने काम से ब्रेक लेकर भूटान ट्रिप प्लान की. दोनों भूटान ट्रिप एंजॉय कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर फोटोज भी शेयर कर रहे हैं.
चर्चा में अनुष्का-विराट का रोमांटि‍क भूटान वेकेशन, देखें लेटेस्ट तस्वीरें
  • 5/10
कुछ दिन पहले अनुष्का ने विराट संग एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था- आज साढ़े 8 किलोमीटर की चढ़ाई करते हुए हम एक छोटे से गांव में पहुंचे थे. वहां हम एक जगह रुके और 4 महीने के छोटे से गाय के बछड़े को खाना खिलाया.
चर्चा में अनुष्का-विराट का रोमांटि‍क भूटान वेकेशन, देखें लेटेस्ट तस्वीरें
  • 6/10
घर के मालिक को लगा कि हम थक गए हैं और उसने हमसे चाय पूछी. तो हम उनके घर में चले गए और उनके पूरे परिवार को कोई आयडिया नहीं था कि हम कौन हैं इसके बावजूद उन्होंने हमारा गर्मजोशी से स्वागत किया. हमने उनके साथ बातें की और चाय पी और उन्हें सिर्फ यही लगता रहा कि हम दो लोग ट्रैकिंग कर थक चुके हैं.
चर्चा में अनुष्का-विराट का रोमांटि‍क भूटान वेकेशन, देखें लेटेस्ट तस्वीरें
  • 7/10
विराट और अनुष्का भूटान के कई सारे धार्मिक स्थलों पर भी गए और साथ में पूजा की. 
चर्चा में अनुष्का-विराट का रोमांटि‍क भूटान वेकेशन, देखें लेटेस्ट तस्वीरें
  • 8/10
प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो विराट मौजूदा समय पर चल रही बांग्लादेश से टी-20 सीरीज का हिस्सा नहीं हैं मगर जल्द ही वे टीम में वापसी करेंगे.
चर्चा में अनुष्का-विराट का रोमांटि‍क भूटान वेकेशन, देखें लेटेस्ट तस्वीरें
  • 9/10
वहीं अनुष्का शर्मा की बात करें तो वे साल 2018 में शाहरुख खान के अपोजिट जीरो फिल्म में नजर आई थीं.  साल 2019 में उनकी कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई है. साथ ही मौजूदा समय में वे किसी नोटेड प्रोजेक्ट का हिस्सा भी नहीं हैं. 
Advertisement
चर्चा में अनुष्का-विराट का रोमांटि‍क भूटान वेकेशन, देखें लेटेस्ट तस्वीरें
  • 10/10
फोटोज- इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement