टीवी का जलवा अब पहले जैसा नहीं रहा. बॉलीवुड सितारों के मुकाबले टीवी के स्टार्स भी लोगों के बीच फेमस हैं और कमाई के मामले में भी ये बी टाउन सेलेब्स से पीछे नहीं हैं. टीवी के ऐसे ही 10 एक्टर्स के बारे मेें हम आपको बता रहे हैं जिनका कमाई पर एपिसोड लाखों है.
एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी दहिया सोशल मीडिया पर तो टीवी की सबसे मशहूर एक्ट्रेस बन चुकी हैं. इसी के साथ दिव्यांका टीवी की करंट एक्ट्रेसेज में से सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अदाकारा हैं. दिव्यांका एक एपिसोड के 80000 से 1 लाख रुपये तक लेती हैं.
वहीं टीवी एक्ट्रेस हिना खान फिलहाल डेली शोप से दूर हैं. लेकिन खबरों की मानें तो हिना ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अपने रोल के लिए 1 लाख से 1.25 लाख रुपये प्रति एपिसोड लेती थीं. हिना अभी इस शो को अलविदा कह चुकी हैं.
जीटीवी के शो पवित्र रिश्ता से फेमस हुईं एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे फिलहाल अपने बॉलीवुड डेब्यू में बिजी हैं. लेकिन रिपोर्टस की मानें तो वो इस सीरियल के लिए पर एपिसोड 90,000 से 1.50 लाख रुपये की फीस लेती थीं.
टीवी की सीनियर और मशहूर अदाकारा साक्षी तंवर भी फीस के मामले में काफी महंगी एक्ट्रेस हैं. सांक्षी एक एपिसोड में काम करने के 80,000 रुपये लेती हैं.
वहीं अगर बात करें टीवी एक्टर्स की तो राम कपूर का नाम इस लिस्ट में टॉप पर है. राम महीने में सिर्फ 15 दिन ही टीवी के लिए काम करते हैं और उसके लिए वो पर एपिसोड 1.25 लाख की फीस चार्ज करते हैं.
स्टार प्लस के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है से फेमस हुए एक्टर करण पटेल एक एपिसोड के 1 लाख रुपये से 1.25 लाख रुपये फीस चार्ज करते हैं.
राम कपूर की ही तरह रोनित रॉय भी सिर्फ 15 दिन टीवी के लिए काम करते हैं और प्रति एपिसोड 1.25 लाख का पारिश्रमिक फीस के तौर पर लेते हैं.
लाइफ ओके के शो महादेव से घर-घर में मशहूर हुए एक्टर मोहित रैना भी एक एपिसोड के लिए 1 लाख रुपये की फीस लेते हैं.
सोनी टीवी के शो सीआईडी की जान और पहचान एक्टर शिवाजी साटम एक एपिसोड के 1 लाख रुपये चार्ज करते हैं.
टीवी के हैंडसम हंक में से एक एक्टर मिशाल रहेजा 1.6 लाख रुपये प्रति एपिसोड चार्ज करते हैं.