सेल्फी का फीवर पूरी दुनिया को अपने गिरफ्त में किए हुए है. बिरले ही कोई ऐसा शख्स होगा जिसे सेल्फी जैसी चीज से परहेज हो.
खुद को कैमरे में कैद करने की इस कला का हर एज ग्रुप दीवाना हो चुका है. लेकिन क्या आप जानते हैं? सेल्फी की दीवानगी आपकी
मौत का कारण भी बन सकती है. कुछ ऐसा ही हुआ कई सेल्फी लवर्स के साथ. आइए तस्वीरों में जानें किन लोगों ने सेल्फी लेते वक्त
गवाई जान और कौन से ऐसे बदकिस्मत लोग रहे जिन्होंने क्लिक की अपनी आखिरी सेल्फी:
महज 17 साल की रशिया की रहने वाली जीनिया लगनातयेवा अपने दोस्तों को हैरतअंगेज सेल्फी से इंप्रेस करने करने के चक्कर में
28 फीट ऊंचे पुल पर लटक गईं. लेकिन तभी जीनिया का बैलेंस बिगड़ा और वह बिजली की तार पर जा गिरीं और करंट की चपेट में
आने से उनकी मौत हो गई.
18 साल की रोमानी लड़की अना युरसू ने भी सेल्फी लेने के चलते अपनी जान से हाथ गंवा लिए. खूबसूरत अना अपनी दोस्त के
साथ शहर के रेलवे स्टेशन पहुंची और ट्रेन पर सेल्फी लेने के लिए छत पर सवार हो गईं तभी वहां मौजूद इलैट्रिक तारों की चपेट में
आने पर अना का शरीर आग की लपटों में लिपट गया और अस्पताल में उनकी मौत हो गई.
ऑस्कर ओटेरो एगुइलर नाम का यह नौजवान सेल्फी लेने का बहुत बड़ा शौकीन था. ऑस्कर ने अपने फेसबुक प्रोफाइल के लिए एक
खास सेल्फी लेनी चाही जिसके चलते उन्होंने एक गन अपने सिर की ओर तानी और अचानक सेल्फी लेते हुए उनसे गन का ट्रिगर तब
गया और गोली लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
अमेरिका के कोलोराडो में पिछले साल हुए एक विमान हादसे के लिए भारतीय मूल के अमेरिकी पायलट अमृतपाल की लापरवाही को
जिम्मेदार ठहराया गया था. अमृतपाल फ्लाइट के दौरान यात्री के साथ सेल्फी ले रहे थे जिसके चलते उनका ध्यान भटक गया और
प्लेन क्रैश हो गया. इस प्लेन में दो ही लोग थे पायलट और एक यात्री, दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी.
जुलाई 2014 में मलेशियन ऐयरलाइन्स से यूक्रेन के लिए रवाना हुए इस मां बेटे ने यह सेल्फी प्लेन के क्रैश होने से चंद मिनट
पहले ली. मलेशियन ऐयरलाइन्स MH17 में 33,000 फीट की ऊंचाई पर जाते ही ब्लास्ट हो गया और इस प्लेन में सवार कोई भी
यात्री नहीं बचा.
26 साल की कोलेटे मोरेनो अपनी दोस्त के साथ एक पार्टी के लिए कार से रवाना हुईं. कोलेटो पार्टी में पहुंचने से पहले सेल्फी के
जरिए अपनी खुशी जाहिर कर रहीं थी. कोलेटो की दोस्त उस वक्त कार चला रहीं थी तभी सेल्फी के दौरान उनका ध्यान भटका और
आगे आ रही गाड़ी से उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया. कोलेटो की इस हादसे में मौत हो गई.
मैक्सिकन पॉप सिंगर जेनी रिवेरा ने अपने दोस्तों के साथ यह सेल्फी ठीक उस वक्त क्लिक की जब वह
दोस्तों के साथ प्राइवेट जेट में टेक ऑफ करने वालीं थी लेकिन अचानक यह प्लेन क्रैश हो गया और प्लेन में सवार सभी लोगों की मौत
हो गई. यह हादसा 9 दिसंबर, 2012 को हुआ.