scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

डिजाइनर ने लगाया कपड़े खराब करने का आरोप, पारस ने दी सफाई

डिजाइनर ने लगाया कपड़े खराब करने का आरोप, पारस ने दी सफाई
  • 1/8
पारस छाबड़ा बिग बॉस के घर से तो बाहर आ गए हैं लेकिन विवादों से उनका ऐसा नाता है कि वो उनका पीछा छोड़ते ही नहीं है. अभी तक जो पारस छाबड़ा अपनी एक्स गर्लफ्रेंड अकांक्षा पुरी के चलते विवादों में चल रहे थे, अब उन पर बिग बॉस की स्टाइलिस्ट ने भी बड़े आरोप लगा दिए हैं.
डिजाइनर ने लगाया कपड़े खराब करने का आरोप, पारस ने दी सफाई
  • 2/8
बता दें, खबरों के मुताबिक बिग बॉस 13 के दौरान पारस छाबड़ा को दो स्टाइलिस्ट दिए गए थे. वो उनकी कपड़ों की सभी जरूरतें पूरी किया करती थीं. लेकिन अब ऐसा कहा जा रहा है कि पारस ने उन स्टाइलिस्ट को उनकी फीस नहीं दी है.
डिजाइनर ने लगाया कपड़े खराब करने का आरोप, पारस ने दी सफाई
  • 3/8
सिर्फ यही नहीं उन दो लड़कियों ने पारस पर ये भी आरोप लगाया है कि उन्होंने उनके दिए कुछ कपड़े खो दिए हैं और कुछ को खराब भी किया गया है.
Advertisement
डिजाइनर ने लगाया कपड़े खराब करने का आरोप, पारस ने दी सफाई
  • 4/8
इन आरोपों के बीच स्पॉटबॉय ने पारस छाबड़ा से बातचीत की है. पारस ने स्पॉटबॉय को बताया है- मैं जब बिग बॉस में जाने वाला था तब ये स्टाइलिस्ट मेरे पास आई थी और उसने कहा था कि मैं फ्री में आपकी स्टाइलिंग करूंगी. उस स्टालिस्ट को अपनी प्रोफाइल बनानी थी. ये हमेशा से एक बार्टर डील थी. लेकिन फिर भी उन्होंने मुझे जो भी कपड़े भेजे वो ठीक नहीं थे. वो सभी काफी टाइट फिटिंग के थे.
डिजाइनर ने लगाया कपड़े खराब करने का आरोप, पारस ने दी सफाई
  • 5/8
पारस यही नहीं रुके, उन्होंने यहां तक कहा कि उन्होंने दो और स्टाइलिस्ट को भी हायर कर रखा था. उनके मुताबिक उन स्टाइलिस्ट ने उन्हें कैजुअल टीशर्ट उपलब्ध करवाई थीं. उनका अतरंगी फैशन सैंस इन्हीं स्टाइलिस्ट द्वारा किया जा रहा था
डिजाइनर ने लगाया कपड़े खराब करने का आरोप, पारस ने दी सफाई
  • 6/8
वैसे पारस ने ये भी दावा किया कि उन दो स्टाइलिस्ट को उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अकांक्षा ने 1 लाख रुपये बतौर फीस पहले ही दे दी थी. वो कहते हैं- मेरी तरफ से अकांक्षा ने उन दो स्टाइलिस्ट को 1 लाख रुपये दिए थे. अगर मैं बाहर होता तो ये फीस कभी नहीं देता क्योंकि ये एक फ्री डील थी. अब मैं अंकाक्षा को उनके 1 लाख रुपये वापस करूंगा.
डिजाइनर ने लगाया कपड़े खराब करने का आरोप, पारस ने दी सफाई
  • 7/8
जब पारस से कपड़े खोने वाली बात पर पूछा गया तो वो भड़क गए. उन्होंने स्पॉटबॉय को बताया कि उन्हे जो भी कपड़े दिए जाते थे वो उन्हे हफ्ते के अंत में वापस किया करते थे. पारस ने ये भी कहा कि उन्होंने आधे से ज्यादा कपड़े कभी पहने ही नहीं थे क्योंकि वो उन्हें पसंद नहीं आते थे.
डिजाइनर ने लगाया कपड़े खराब करने का आरोप, पारस ने दी सफाई
  • 8/8
अब पारस उन दो स्टाइलिस्ट को पैसे वापस करते हैं या नहीं ये तो समय बताएगा लेकिन इस एक मुद्दे ने उन्हें एक नए विवाद में जरूर फंसा दिया है. बता दें कि पारस छाबड़ा इस समय शो मुझसे शादी करोगे में नजर आ रहे हैं.

(INSTAGRAM)
Advertisement
Advertisement