scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

कपिल शर्मा शो: जब धर्मेंद्र से बात करते करते हेमा लेने लगी थीं खर्राटे

कपिल शर्मा शो: जब धर्मेंद्र से बात करते करते हेमा लेने लगी थीं खर्राटे
  • 1/8
हिंदी सिनेमा को ढेरों सुपरहिट फिल्में दे चुकीं बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी अपनी बेटी ईशा देओल के साथ द कपिल शर्मा शो में नजर आएंगी. वीकेंड में प्रसारित होने जा रहे इस एपिसोड में हेमा और ईशा अपनी जिंदगी के बारे में कई दिलचस्प किस्से बयां करेंगी. शो का प्रोमो वीडियो रिलीज किया जा चुका है जिसे अब तक हजारों बार देखा जा चुका है.
कपिल शर्मा शो: जब धर्मेंद्र से बात करते करते हेमा लेने लगी थीं खर्राटे
  • 2/8
कपिल के शो पर हेमा मालिनी ने वो किस्सा बताया जब वह धर्मेंद्र से बातें करते-करते सो गई थीं. बात की शुरुआत ईशा देओल ने की और बताया कि किस तरह एक बार पापा को मम्मी से बातें करते-करते उनके खर्राटों की आवाजें आने लगी थीं.

 

कपिल शर्मा शो: जब धर्मेंद्र से बात करते करते हेमा लेने लगी थीं खर्राटे
  • 3/8
इस बारे में डिटेल में बताते हुए हेमा ने कहा कि उन्होंने रात भर शूटिंग की थी तो शायद वो बहुत ज्यादा थक गई थीं. हेमा ने बताया कि प्यार भरी बातें भी एक हद तक ही अच्छी लगती हैं.
Advertisement
कपिल शर्मा शो: जब धर्मेंद्र से बात करते करते हेमा लेने लगी थीं खर्राटे
  • 4/8
कपिल ने ईशा से पूछा कि क्या ये सच है कि आपकी एक दोस्त आपकी आवाज निकालकर फोन पर भरत से बात करती हैं? इस पर उन्होंने बताया कि मेरी एक दोस्त है जिसकी आवाज बिल्कुल मेरे जैसी है.
कपिल शर्मा शो: जब धर्मेंद्र से बात करते करते हेमा लेने लगी थीं खर्राटे
  • 5/8
उन्होंने बताया कि मैं जब भरत से बात करते-करते कभी बोर हो जाती थी तो वो बात करना जारी रखती थी. ईशा ने कहा कि मैं 2 मिनट से ज्यादा फोन पर बातचीत नहीं कर सकती हूं.
कपिल शर्मा शो: जब धर्मेंद्र से बात करते करते हेमा लेने लगी थीं खर्राटे
  • 6/8
ईशा ने कहा कि इस मामले में वह और उनकी मां हेमा मालिनी काफी हद तक एक जैसी हैं. ईशा ने हेमा का वो किस्सा भी बताया जब धर्मेंद्र से बातें करते-करते हेमा एक बार सो गई थीं.
कपिल शर्मा शो: जब धर्मेंद्र से बात करते करते हेमा लेने लगी थीं खर्राटे
  • 7/8
हेमा मालिनी से बातचीत के दौरान कपिल शर्मा ने कहा- हेमा जी ने अपनी बेटियों के नाम बड़े प्यारे रखे हैं. ईशा और अहाना. राध्या और मिराया. हेमा ने कहा कि बच्चे अगर दो हों तो इंसान सोच समझ कर नाम रखता है. हालांकि बाद में उन्होंने उस बात पर मजे भी लिए कि कैसे पुराने जमाने में लोग अपने बच्चों के नाम रखा करते थे.
कपिल शर्मा शो: जब धर्मेंद्र से बात करते करते हेमा लेने लगी थीं खर्राटे
  • 8/8
(Image Source: Instagram)
Advertisement
Advertisement