बिग बॉस 13 का हिस्सा रहे पारस छाबड़ा को लेकर नई कंट्रोवर्सी शुरू हो गई है. पारस छाबड़ा पर आरोप है कि उन्होंने बिग बॉस 13 के अपने डिजाइनर्स का पैसा नहीं दिया है. जिस दौरान पारस बिग बॉस 13 का हिस्सा थे, तब उनकी डिजाइनर रहीं दो लड़कियों ने उन्हें शो में कपड़े भिजवाए थे.
डिजाइनर के मुताबिक, उन्होंने बिग बॉस में पारस के लिए कपड़े भेजे, जूते भेजे, तब उनकी एक्स गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी ने पैसे दिए थे. लेकिन मामला तब बिगड़ा जब पारस-आकांक्षा का ब्रेकअप हुआ.
दिसंबर में ब्रेकअप के बाद आकांक्षा ने इन डिजाइनर्स को पैसे देने बंद कर दिए थे. डिजाइनर्स की फीस दिसंबर से बाकी है. ऐसे में सवाल उठता है कि पारस उनके पैसे क्यों नहीं चुका रहे हैं?
दोनों में से एक डिजाइनर ताशी के मुताबिक, हमारे लाइन में विश्वास से काम चलता है. हमने कभी नहीं सोचा था कि हमें पैसों के लिए ऐसे परेशान करेगा.
दूसरी डिजाइनर ने कहा- ये बेहद अनप्रोफेशनल है. हर समय पारस का यही कहना होता है कि उनका GST का मामला चल रहा है. अभी मुझे बिग बॉस 13 की प्राइज मनी नहीं मिली है, मैं उसी के बाद पैसे चुका पाऊंगा.
डिजाइनर्स ने कहा- पारस छाबड़ा को हमने जो आउटफिट दिए थे, उनमें से कुछ खराब हैं. उनकी ऐसी हालत नहीं है कि उन्हें रिटर्न किया जा सके. हम पारस से इसके भी भुगतान की मांग कर रहे हैं.
पारस का ये भी कहना है कि डिजाइनर्स द्वारा भेजे गए कुछ आउटफिट्स उन्होंने खो दिए हैं. यही नहीं पारस ने अपने डिजाइनर्स को ये भी कहा कि जो कपड़े उन्होंने बिग बॉस 13 में भेजे थे वो अच्छे नहीं थे.
इस पर बोलते हुए डिजाइनर ने कहा- अगर पारस को कपड़े पसंद नहीं आए थे तो क्यों पहने थे? ऐसा नहीं था कि जब वे बिग बॉस में थे तो हम कॉन्टैक्ट नहीं कर सकते थे. उनके मैनेजर से हमारा संपर्क था.
लेकिन पारस की तरफ से कभी शिकायत नहीं मिली. मैनेजर ने हमें कभी नहीं बताया कि पारस को हमारे भेजे गए कपड़े पसंद नहीं आ रहे हैं. इसका मतलब साफ है कि पारस को कोई इश्यू नहीं था.
ये भी बताया कि हाल ही में हुई एक मुलाकात में पारस ने वही जूते पहने थे तो उनकी डिजाइनर्स ने उन्हें बिग बॉस हाउस में भेजे थे. डिजाइनर्स पारस की मां से संपर्क करने की कोशिश में हैं.
वे दोनों डिजाइनर्स काफी परेशान हैं और चाहती हैं कि जल्द ही खत्म हो जाए. उनके मुताबिक, आकांक्षा ने अक्टूबर और नवंबर के पैसे दिए थे. सितंबर में पारस को कॉम्पलीमेंट्री स्टफ दिए गए थे. अब पारस को दिसंबर, जनवरी और फरवरी के पैसे देने हैं.
पारस के प्रवक्ता ने इस पूरी मामले पर बोलते हुए कहा- जहां तक हमें पता है ये पूरी तरह से कोलेबरेशन था. जिसमें कोई पैसा नहीं बल्कि क्रेडिट इंवॉल्व था. हम ज्यादा कुछ नहीं कह सकते क्योंकि पारस अभी स्वयंवर शो में हैं.
(Image Source: Instagram)