तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बबीता यानी मुनमुन दत्ता जॉर्डन में छुट्टियां मना रही हैं.
मुनमुन लगातार इंस्टाग्राम पर फैंस को अपडेट भी कर रही हैं. उन्होंने कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं.
एक तस्वीर में वह मड थैरेपी लेती नजर आ रही हैं. उन्होंने मड पैक चेहरे पर लगाया हुआ है. इस तस्वीर को उन्होंने कैप्शन दिया है- “From Red Sea to floating in the Dead Sea , the lowest point on Earth. What a magical place.
कह सकते हैं कि मुनमुन की ये तस्वीरें देखकर कोई भी जॉर्डन जाने के लिए बेताब हो सकता है.
बता दें कि मुनमुन तारक मेहता का उल्टा चश्मा की शुरुआत से ही इसके साथ जुड़ी हैं.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में वह बबीता जी के रोल में आती हैं.
बीते दिनों उनके रिलेशनशिप के बारे में भी ये खबर आई थीं.
उनका बॉलीवुड अभिनेता अरमान कोहली के साथ काफी समय तक अफेयर था. हालांकि बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया था.
सुनने में तो यहां तक आता है कि वेलेंटाइन-डे पर अरमान कोहली ने मुनमुन की पिटाई तक कर दी थी