बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत 24 अक्टूबर, 1976 को जन्मी थीं. उनके बचपन का नाम रीमा लांबा था. लेकिन फिल्मों में आने से पहले उन्होंने अपना नाम बदलकर मल्लिका शेरावत कर लिया था. वे हरियाणा के हिसार जिले में एक जाट परिवार में जन्मी हैं.
मल्लिका शेरावत पिछले तीन सालों से पेरिस के रियल एस्टेट बिजनेसमैन सिरेल ऑग्जनफैन्स को डेट कर रही हैं. खबरों की मानें तो सिरेल ऑग्जनफैन्स और मल्लिका की एक दूसरे से मुलाकात कॉमन फ्रेंड्स के जरिए हुई.
पिछले साल अक्टूबर में खबर आई थी कि मल्लिका अपने फ्रेंच ब्वॉयफ्रेंड के साथ बेबी प्लान कर रही हैं और वो उनके बच्चे की मां बनना चाहती हैं.
खबरों की मानें तो इस बार वैलेंटाइन डे पर सिरेल ने मल्लिका को एक लक्जरी कार सहित कई गिफ्ट दिए जिससे मल्लिका की खुशी का ठिकाना नहीं था.
मल्लिका ने अपने इस रिश्ते को पिछले साल मार्च में टि्वटर पर एक पोस्ट
के जरिए स्वीकार किया था. उन्होंने सिरेल की एक तस्वीर को शेयर करते हुए
लिखा था, 'प्यार दुनिया का सबसे अच्छा एहसास है.'
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि मल्लिका ने पेरिस में ऑक्जेनफेन्स से गुपचुप शादी कर ली है, और इस शादी को सीक्रेट रखा गया था. हालांकि बाद में मल्लिका ने खुद इस बात से साफ इंकार कर दिया. जिसके बाद से उनकी शादी की खबरों पर अटकलें अभी भी बरकरार हैं.
मल्लिका ने फिल्मों में आने से पहले पंजाब के नाभा क्षेत्र में कैप्टन कर्ण गिल के साथ साल 1997 में शादी की थी और 2001 दोनों का तलाक भी हो गया था.