तनुश्री दत्ता और और नाना पाटेकर विवाद में एक नई जानकारी सामने आई है. खबर है कि नाना पाटेकर इस विवाद के बाद से शूटिंग सेट से नदारद हैं. मालूम हो कि एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर संगीन आरोप लगाए हैं जिसके बाद बॉलीवुड के कई दिग्गज चेहरों ने उनका समर्थन भी किया है. हालांकि नाना पाटेकर के वकील ने इन सभी आरोपों को मनगढ़ंत बताया.
नाना हाल ही में फरहा खान के इंस्टाग्राम पर शेयर की गई एक तस्वीर में नजर
आए थे जिसके बाद पता चला कि वह अपने क्रू के साथ फिल्म हाउसफुल-4 की शूटिंग
के लिए जा रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक क्रू के साथ नाना जैसलमेर गुरुवार को ही पहुंच गए थे लेकिन उसके बाद से शूटिंग सेट पर नहीं आए हैं.
नाना को पहले दिन से ही शूटिंग सेट पर होना था लेकिन वह शूटिंग सेट पर नहीं आ रहे हैं.
फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो हाउसफुल-4 में इस बार अक्षय कुमार और बॉबी देओल अहम किरदार निभाते नजर आएंगे और कृति सेनन व पूजा हेगड़े फीमेल लीड रोल्स में होंगी.
खबर है कि अब निर्देशक साजिद खान नाना पाटेकर वाले सीन्स को बाद में शूट करेंगे.