हिट शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में अपनी कॉमेडी से लोगों को हंसाने वाले हंसराज हाथी यानि कवि कुमार आजाद का हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया है. अपनी शानदार कॉमिक टाइमिंग की वजह से वे घर-घर में पॉपुलर हुए. उनके आकस्मिक निधन ने पूरी टीवी इंडस्ट्री को गमगीन कर दिया है. बिहार के रहने वाले कवि कुमार हमेशा से ही स्क्रीन पर दिखना चाहते थे.
वे कम उम्र में ही घर से भाग गए थे और मुंबई आकर रोल की तलाश में भटकने लगे. लेकिन बाद में उन्हें सफलता मिली. टीवी शो 'तारक मेहता..' ने उन्हें पहचान दिलाई.
सब टीवी का शो ''तारक मेहता का उल्टा चश्मा'' 28 जुलाई 2008 को शुरू हुआ था. शुरूआत से ही वे इस शो के साथ जुड़े रहे और आखिरी वक्त तक रहे. सीरियल में वे यूपी के रेजिडेंट डॉक्टर हंसराज हाथी के रोल में दिखे.
कवि कुमार आजाद का रोल बच्चों के बीच बहुत पॉपुलर हुआ. शो में गोकुल धाम सोसाइटी में उनका शांत स्वभाव लोगों को दिल जीत लेता था.
टीवी के अलावा वे साल 2000 में आई बॉलीवुड फिल्म ''मेला'' में भी नजर आ चुके हैं. मूवी में आमिर खान थे.
पिछले कुछ समय से वे अपने बढ़े हुए वजन की वजह से काफी परेशान रहते थे. अस्पताल में भी भर्ती हुए थे. वे डाइट चार्ट फॉलो करते थे. डाइट पर रहने की वजह से वे चॉकलेट और नॉन- वेज नहीं खा पाते थे.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर ने 2010 में अपना 80 किलो वजन सर्जरी से कम किया था.
इस सर्जरी के बाद उन्हें रोजाना की जिंदगी में काफी आसानी हो गई थी. एक
इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, "मुझे खुशी है कि लोगों ने मुझे मेरे किरदार
के लिए पसंद किया."
अपने फ्री समय में उन्हें अपने लिखना पसंद था. वे कविताएं लिखा करते थे. इसके अलावा खाली समय होने पर वे यंगस्टर्स के साथ समय बिताते थे.