scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

इस सवाल के जवाब से सुष्म‍िता ने जीता था मिस यूनिवर्स का ताज

इस सवाल के जवाब से सुष्म‍िता ने जीता था मिस यूनिवर्स का ताज
  • 1/6
21 मई 1994 में बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स का ताज पहना था. पहली भारतीय महिला के यूनिवर्स का खिताब जीतने की खबर दुनियाभर की मीडिया में सुर्खियां बन गई थी.
इस सवाल के जवाब से सुष्म‍िता ने जीता था मिस यूनिवर्स का ताज
  • 2/6
बता दें कि मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने से पहले सुष्मिता 'मिस इंडिया प्रतियोगिता' में ऐश्वर्या राय बच्चन को भी हरा चुकी हैं.
इस सवाल के जवाब से सुष्म‍िता ने जीता था मिस यूनिवर्स का ताज
  • 3/6
सुष्मिता ने मिस यूनिवर्स की प्रतियोगिता के दौरान एक जवाब से बाजी मार ली थी. सुष्मिता का मुकाबला ऐश्वर्या राय बच्चन से था. इस दौरान सवाल पूछा गया कि यदि आप किसी ऐतिहासिक घटना को बदल सकतीं, तो वो क्या होती? इस पर ऐश्वर्या का जवाब था कि 'अपने जन्म का समय, लेकिन सुष्मिता ने कहा था, 'इंदिरा गांधी की मृत्यु'.
Advertisement
इस सवाल के जवाब से सुष्म‍िता ने जीता था मिस यूनिवर्स का ताज
  • 4/6
मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट के दौरान जब सुष्मिता से पूछा गया था कि अगर आपके पैसा और वक्त होगा, तो क्या एडवेंचर करना चाहेंगी? इस पर उन्होंने जवाब दिया कि मेरे हिसाब से एडवेंचर वो है, जो आप अंदर से महसूस करते हैं. मुझे बच्चों के साथ बहुत अच्छा लगता है. मौका लगा तो मैं उनके साथ वक्त गुजारना चाहूंगी. यहीं मेरे लिए एडवेंचर होगा.
इस सवाल के जवाब से सुष्म‍िता ने जीता था मिस यूनिवर्स का ताज
  • 5/6
कहा जाता है कि सुष्‍मिता सेन ने मिस यूनिवर्स के फाइनल राउंड में जो गाउन पहना था वह उनकी मां ने खुद तैयार किया था.
इस सवाल के जवाब से सुष्म‍िता ने जीता था मिस यूनिवर्स का ताज
  • 6/6
उन्हें बचपन से गाड़ियों का शौक है, लेकिन उन्हें पहली कार अपने मिस यूनिवर्स बनने के बाद मिली.
Advertisement
Advertisement