scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

जब भाई बॉबी के करियर पर हुआ सवाल, तो रो पड़े थे सनी देओल

जब भाई बॉबी के करियर पर हुआ सवाल, तो रो पड़े थे सनी देओल
  • 1/7
रेस 3 में जितना सलमान के एक्शन अवतार को देखने के लिए लोग उत्सुक हैं उतना ही क्रेज बॉबी देओल के लिए भी देखने को मिल रहा है. रेस 3 बॉबी देओल के डूब चुके करियर को नई दिशा देने वाली साबित हो सकती है. फैन्स बड़ी फिल्म के जरिए एक्शन अवतार में उनकी वापसी को लेकर एक्सायटेड हैं. माना जा रहा है कि बॉबी के लिए बॉलीवुड में एक बार फिर कई बंद दरवाजे खुलने वाले हैं. कभी बॉबी अपने खराब करियर की वजह से काफी संघर्ष के दौर से गुजरे हैं. रेस 3 में उनके कमबैक से परिवार बेहद खुश है. धर्मेंद्र ने उन्हें शुभकामनाएं भी दी हैं. इससे पहले एक इंटरव्यू में बॉबी के करियर को लेकर हुई बातचीत में सनी देओल की आंखों से आंसू छलक गए थे. आइए जानते हैं बॉबी को लेकर किस सवाल पर सनी देओल की आंखें नम हो गई थीं...
जब भाई बॉबी के करियर पर हुआ सवाल, तो रो पड़े थे सनी देओल
  • 2/7
पिछले साल सनी देओल ने एक इंटरव्यू में बॉबी देओल के बारे में कहा था- पिछले 10 साल से वो काम मांग रहे थे, लेकिन प्रोड्यूसर्स उन्हें काम नहीं दे रहे थे. इस वजह से वह डिप्रेशन में चले गए थे. बॉबी से जुड़े इस सवाल पर सनी भावुक हो गए और रो पड़े. (FILE PHOTO: Viralbollywood)
जब भाई बॉबी के करियर पर हुआ सवाल, तो रो पड़े थे सनी देओल
  • 3/7
दरअसल, बीबीसी हिंदी को दिए गए इंटरव्यू में बॉबी को पिछले दस साल से काम नहीं मिलने पर सनी ने कहा था, "हम सब साथ हैं और हमारा परिवार काफी मजबूत है. लेकिन एक-दूसरे को दर्द होता है तो फील होता ही है." इतना कहते-कहते सनी का गला भर आया था.
(FILE PHOTO: Viralbollywood)
Advertisement
जब भाई बॉबी के करियर पर हुआ सवाल, तो रो पड़े थे सनी देओल
  • 4/7
2 नेशनल और 2 फिल्मफेयर अवॉर्ड जीतने वाले सनी और बॉबी देओल की एक्टिंग को सिनेप्रेमी पसंद करते आए हैं लेकिन काफी समय से दोनों भाइयों को बाहरी प्रोडक्शन की फिल्में नहीं मिल रही थी. काफी समय बाद बॉबी को रेस 3 जैसी बड़ी फिल्म में काम करने का मौका मिला है. इससे पहले दोनों भाई होम प्रोडक्शन की फिल्मों में ही नजर आते रहे हैं.
जब भाई बॉबी के करियर पर हुआ सवाल, तो रो पड़े थे सनी देओल
  • 5/7
लेकिल अब बॉबी देओल को रेस 3 में ब्रेक मिलने के बाद पूरे देओल परिवार को इस फिल्म की रिलीज का इंतजार है. धर्मेंद्र बेटे बॉबी की इस फिल्म के लिए सलमान का अभार व्यक्त करते हुए नहीं थक  रहे.
जब भाई बॉबी के करियर पर हुआ सवाल, तो रो पड़े थे सनी देओल
  • 6/7
धर्मेंद्र ने अभी कहा भी था कि जो बॉबी देओल के लिए मैं और सनी नहीं कर पाए वो सलमान ने कर दिखाया.
जब भाई बॉबी के करियर पर हुआ सवाल, तो रो पड़े थे सनी देओल
  • 7/7
बता दें सनी देओल के बेटे करण देओल भी बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. लेकिन करण से ज्यादा इनदिनों सनी के भाई बॉबी चर्चाओं में हैं.
Advertisement
Advertisement