scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

पत्नी-बेटे के साथ आउटिंग पर निकले बॉबी देओल, दिखा कूल अंदाज

पत्नी-बेटे के साथ आउटिंग पर निकले बॉबी देओल, दिखा कूल अंदाज
  • 1/7
बॉबी देओल रेस 3 से एक बार फिर अपने करियल को सफल बनाने की कोश‍िश में लगे हुए हैं. हाल ही में बॉबी देओल अपनी पत्नी तान्या के साथ दिखाई दिए.
पत्नी-बेटे के साथ आउटिंग पर निकले बॉबी देओल, दिखा कूल अंदाज
  • 2/7
बॉबी देओल की वाइफ तान्या दूसरे स्टार फैमिली की तरह लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं. इसल‍िए उन्हें सेलेब्स की पार्टी में कम ही देखा जाता है.
पत्नी-बेटे के साथ आउटिंग पर निकले बॉबी देओल, दिखा कूल अंदाज
  • 3/7
बॉबी ने 30 मई 1996 को तान्या आहूजा से शादी की थी. तान्या अमीर परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उनके पापा देवेंद्र आहूजा 20th सेंचुरी फाइनेंस लिमिटेड कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर थे. बॉबी के दो बेटे हैं.
Advertisement
पत्नी-बेटे के साथ आउटिंग पर निकले बॉबी देओल, दिखा कूल अंदाज
  • 4/7
हाल ही में एक इंटरव्यू में बॉबी ने कहा था कि रेस 3 में मेरी मेहनत की वजह मेरा बेटा है. क्योंकि मैं नहीं चाहता मेरे बच्चे समझे कि उनके पापा फ्लॉप है.
पत्नी-बेटे के साथ आउटिंग पर निकले बॉबी देओल, दिखा कूल अंदाज
  • 5/7
जब बॉबी की पहली फिल्म 'बरसात' रिलीज हुई थी. उसी दौरान बॉबी को उनकी लव ऑफ लाइफ भी मिल गई थी. बॉबी एक दिन मुंबई के एक इटेलियन रेस्टोरेंट में बैठे थे, तभी उनकी नजर एक लड़की पर पड़ी. वो कोई और नहीं तान्या थीं. बॉबी ने तुरंत तान्या का पता करवाया कि वो कौन हैं.
पत्नी-बेटे के साथ आउटिंग पर निकले बॉबी देओल, दिखा कूल अंदाज
  • 6/7
रिपोर्ट्स के मुताबिक तान्या करोड़ों की मालकिन हैं. कई बॉलीवुड स्टार्स और बिजनसमैन उनके क्लाइंट हैं. बॉबी के करि‍यर की असफलता के दौर में भी तान्या उनके साथ हमेशा खड़ी रहीं. अब बरसात फिल्म स्टार बॉबी की फिल्म रेस 3 बड़े पर्दे पर आने वाली है. ट्रेलर में सामने आए उनके लुक को फैंस ने जबरदस्त र‍िस्पांस दिया है.
पत्नी-बेटे के साथ आउटिंग पर निकले बॉबी देओल, दिखा कूल अंदाज
  • 7/7
PHOTO: योगेन शाह
Advertisement
Advertisement