शाहरुख खान अपने परिवार के साथ हाल ही में दिल्ली शहर किसी रिलेटिव की की शादी में आए थे.
इस शादी में किंग खान की बेटी सुहाना खान का लुक इंटरनेट पर वायरल हो गया. सुहाना ने पिंक कलर का लहंगा पहना था.
तस्वीर में पापा शाहरुख खान के साथ सुहाना मस्ती करती नजर आ रहीं है. सुहाना को लेकर लगातार यह उनके बॉलीवुड में डेब्यू की अटकलें लगाई जा रहीं हैं.
पिछने दिनों गौरी खान ने सुहाना की एक फोटो शेयर की थी. इस फोटो पर सुहाना की ब्लैक ड्रेस को ट्रोल करते हुए कुछ ट्रोलर्स ने धर्म की दुहाई तक दे डाली थी. सुहाना को सही तरीके से ड्रेस पहनने की सलाह तक दी गई थी.
दरअसल, कुछ दिन पहले सुहाना दिल्ली के Cirque Le Soir में नजर आई थीं. इस
मौके पर सुहाना ने एक ब्लैक ड्रेस पहनी थी. जिसे लेकर अब उन्हें ट्रोल किया
जा रहा है.
सुहाना ने एक वेडिंग फंक्शन में लाइट ग्रीन कलर का लहंगा पहना था. अपने गेटअप को न्यूड मेकअप के साथ कम्पलीट किया था. इस तस्वीरे को उनके फैन पेज से शेयर किया गया था.
सुहाना के लहंगे को मोनीशा जयसिंह ने डिजाइन ने और मेकअप गायत्री धवन ने किया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं इन तस्वीरों को सुहाना के फैन पेज से पोस्ट किया गया है.
सुहाना की खूबसूरती के साथ इन दिनों उनके स्किन क्लीनिक जाने को लेकर चर्चा जाेरों पर है. बता दें कि अक्टूबर के महीने में भी सुहाना क्लीनिक के बाहर स्पॉट हुईं थीं.
शाहरुख के साथ सुहाना की फोटो उनके इंस्टग्राम पर बने फैन पेज से शेयर की गई हैं.
सुहाना की अबराम के साथ समंदर किनारे बिकनी में फोटो काफी वायरल हो चुकी हैं.