कान्स 2018 में अपनी अपीयरेंस देने के बाद सोनम कपूर देश वापस लौट चुकी हैं. सोनम एयरपोर्ट पर पिंक ब्लेजर-ट्राउजर पहने नजर आई.
सोनम के लिए ये कान्स बेहद खास रहा. शादी के बाद उनकी पहली अपीयरेंस देखने के लिए फैंस भी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.
एक्ट्रेस सोनम कपूर ने कान्स में अपने स्टनिंग लुक्स से सभी को इंप्रेस किया.
कान्स के रेड कारपेट पर पहले दिन लहंगे में अपीयरेंस देकर सभी को सरप्राइज किया.
सोनम कपूर ने दूसरे लुक में एक्ट्रेस वेस्टर्न आउटफिट में ग्लैमरस डॉल की तरह नजर आया.
सोनम कपूर 8वीं बार कान्स में अपीयरेंस के लिए लॉरियल ब्रांड की तरफ से पहुंची थी.
कान्स में सोनम कपूर की शादी का जश्न भी मनाया गया. दरअसल उन्होंने इंस्टाग्राम पर वेडिंग केक काटते हुए तस्वीरें शेयर की. सोनम के लिए ये केक वहां मौजूद टीम के लोगों ने एक सरप्राइज रखा गया था.
सोनम कपूर कान्स के बाद वीरे दी वेडिंग के प्रमोशन में बिजी हो जाएंगी. शादी के बाद सोनम की ये पहली फिल्म होगी.
PHOTO: योगेन शाह