बॉलीवुड अदाकारा सोनम कपूर ने 8 मई को सिख रीति रिवाज से अपने बॉयफ्रेंड आनंद आहूजा से शादी कर ली. शादी की सभी रस्मों के पूरा होने के बाद मंगलवार देर शाम मुंबई के फाइव स्टार होटल लीला में वेडिंग रिसेप्शन था. बहुत कम लोगों को सोनम और धर्मेंद्र-हेमामालिनी की बेटी ईशा देओल के रिसेप्शन में एक कॉमन चीज के बारे में जानकारी होगी.
स्पॉटबाय की रिपोर्ट के मुताबिक सोनम का वेडिंग रिसेप्शन फाइव स्टार होटल लीला के जिस हॉल में रखा गया था वहीं ईशा देओल की रिसेप्शन पार्टी भी हुई थी.
बता दें कि ईशा ने बिजनेसमैन भरत तख्तानी के साथ 2012 में शादी की थी. यह शादी भी सोनम की तरह ही पारंपरिक तरीके से हुई थी.
सोनम की शादी भी सिख परंपराओं से हुई. शादी के तीन प्रोग्राम को दो दिनों में बांटा गया था. 7 मई को मेंहदी रस्म और संगीत, 8 मई को शादी और रिसेप्शन हुआ.
सोनम कपूर की शादी की पहली तस्वीर सामने आते ही उनकी तुलना अनुष्का-विराट की वेडिंग तस्वीरों से की जाने लगी थी.
बता दें 2018 में बॉलीवुड की सबसे बड़ी शादी में कई सितारे शामिल हुए.
शादी के बाद रिसेप्शन पार्टी के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. इनमें शाहरुख, सलमान, रणवीर के साथ अनिल कपूर डांस जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं. सोनम-आनंद की जोड़ी को फैंस भी पसंद कर रहे हैं.