सोनम कपूर के पति आनंद अहूजा का बर्थडे रविवार शाम मुंबई में सेलिब्रेट किया गया. सोनम कपूर ने आनंद के 35वें बर्थडे पर इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर के साथ आनंद के नाम स्पेशल मैसेज लिखा है.
सोनम कपूर ने लिखा, जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई. तुमने मेरी लाइफ को खूबसूरत बना दिया. मेरी जिंदगी में तुम्हारा होना एक वरदान की तरह है.
सोनम कपूर ने आनंद अहूजा के बर्थडे के लिए खास तरह का केक बनवाया. इस केक में फुटबाल ग्रांउड को दिखाया गया था. आनदं अहूजा बेहतरीन फुटबाल प्लेयर है.
आनंद को बर्थडे पर कपूर परिवार ने कई सरप्राइज दिए. जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
अनिल कपूर अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर फैमिली के साथ आनंद का बर्थडे सेलिब्रेट करने पहुंचे.
रिया कपूर ने आनंद को एक जूता गिफ्ट किया. शूज लवर आनंद अपनी शादी के रिसेप्शन पर भी स्पोर्ट शूज पहनकर पहुंचे थे. रिया ने आनंद की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, मुझे नहीं पता तुम्हें कैसे जूते चाहिए, लेकिन तुम्हें ये स्पेशल शूज जरूर पसंद आएगा.