सोनक्षी सिन्हा इनदिनों अपने लेटेस्ट फोटोशूट को लेकर छाई हुई हैं. सोनाक्षी का ये फोटोशूट इस बात को लेकर भी छाया हुआ है कि उनका लुक कटरीना कैफ के पिछले साल के ब्राइडल शूट की कॉपी नजर आ रहा है.
सोनाक्षी का ये शूट कटरीना के शूट से इसलिए भी इंस्पायर्ड नजर आ रहा है क्योंकि इसकी लोकेश साइट एक जैसी है. सोनाक्षी के इस शूट को भी बीच के किनारे फिल्माया गया है.
बता दें सोनाक्षी नेये शूट खुश मैगजीन के वेडिंग स्पेशल अंक के लिए करवाया है.
समंदर किनारे शिमर ड्रेस में सोनाक्षी के लेटेस्ट फोटोशूट की ये शानदार तस्वीर.
सोनाक्षी सिन्हा का ये ब्राइडल फोटोशूट कतर देश के दोहा सिटी के खूबसूरत बीच पर शूट किया गया है.
सोनाक्षी के इस फोटोशूट को फोटोग्राफर अर्जुन मार्क ने अंजाम दिया है.
सोनाक्षी बेज कलर ड्रेस में शानदार नजर आ रही हैं.
इससे पहले भी सोनाक्षी का ब्राइडल अवतार कई मैगजीन के कवर पेज पर नजर आ चुका है.
सोनाक्षी सिन्हा का ये फोटोशूट चाहे कटरीना के ब्राइडल लुक से इंस्पायरड है लेकिन दोनों ही एक्ट्रेस अपने अपने अंदाज में चार्मिंग नजर आ रही हैं.