बॉलीवुड की नई जनरेशन की सबसे ग्लैमर्स ऐक्ट्रेस में से एक सोनाक्षी सिन्हा आज 29 साल की हो गई. सोनाक्षी का जन्म 2 जून 1987 को बिहार की राजधानी पटना में हुआ था. वह अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी हैं और उनकी मां पूनम सिन्हा हैं
बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म ‘दबंग’ से बतौर अभिनेत्री अपने करियर की शुरुआत करने वाली सोनाक्षी सिन्हा ऑनस्क्रीन बोल्ड सीन देने से परहेज करती हैं. कॉन्ट्रेक्ट साइन करते वक्त ये बात उनके कॉन्ट्रैक्ट में होती है.
सोनाक्षी के मुताबिक मैंने हमेशा कहा है कि मैं बिकीनी या किस सीन नहीं करूंगी. मैंने अब तक फैमिली एंटरटेनर फिल्में की हैं और आगे भी मैं उसी तरह की फिल्में करने की इच्छुक हूं.
हालांकि सोनाक्षी कहती हैं कि इंडस्ट्री में जो अंगप्रदर्शन का सहारा लेते हैं, मैं उनके खिलाफ नहीं हूं, वह उनका चुनाव है. लेकिन मैं अंगप्रदर्शन के मामले में कभी अपनी सीमा नहीं लांघना चाहूंगी.
सोनाक्षी ने 2005 की फिल्म ‘मेरा दिल लेकर देखो’ में कॉस्ट्यूम डिजाइन करके कॉस्ट्यूम डिजाइनर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की. उन्होंने अपनी पहली
फिल्म दबंग के लिए सोनाक्षी ने स्विमिंग, योगा करके अपना 30 किलो वजन कम किया था.
ऐसा करने की सलाह उन्हें सलमान खान ने दी थी. सोनाक्षी अपने पिता शत्रुघन सिन्हा के काफी करीब हैं. सोनाक्षी के मुताबिक इंडस्ट्री में पलने-बढ़ने के बावजूद हमें हमेशा से फिल्मों की चमक-दमक से दूर रखा गया.
सोनाक्षी कहती हैं कि मैं खुद को बहुत खुशकिस्मत मानती हूं. मुझे लगता है कि मेरे पेरंट्स की गुडविल भी मेरे बहुत काम आई है, तभी मैं इस मुकाम पर पहुंच पाई हूं.
यदि सोनाक्षी की लव लाइफ की बात करें तो उनका नाम 2012 से बंटी सजदेह के साथ जोड़ा जाता रहा है. दोनों को एक साथ कई बार आउटिंग करते देखा गया है.
हालांकि शादी के सवाल पर सोनाक्षी कहती हैं कि मैं लंबे कद का और अच्छे सेंस ऑफ़ ह्यूमर वाला लड़का पसंद करूंगी. जो बुद्धिमान हो, जिसके साथ बात करने में मज़ा आए और जो अच्छा दिखता हो."
सोनाक्षी को पेंटिंग और स्केच बनाने का भी बहुत शौक है. फिल्म ‘लुटेरा’ में भी वह पेंटिंग करती नजर आईं. उन्हें साड़ी पहनना भी बहुत पसंद है.