scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

शशि कपूर संग सिमी ने दिए थे बोल्ड सीन्स, सेंसर को हुई थी आपत्ति

शशि कपूर संग सिमी ने दिए थे बोल्ड सीन्स, सेंसर को हुई थी आपत्ति
  • 1/7

सिमी ग्रेवाल का जन्म 17 अक्टूबर 1947 को लुधियाना में हुआ था. वे एक मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस, प्रोड्यूसर, डायरेक्टर रही हैं. सिमी इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बनाए हुए हैं, लेकिन एक जमाने में वे बॉलीवुड की सबसे बोल्ड एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार थीं. उनके बॉलीवुड एक्टर्स संग रोमांटिक सीन्स खासे चर्चा में रहे थे.
शशि कपूर संग सिमी ने दिए थे बोल्ड सीन्स, सेंसर को हुई थी आपत्ति
  • 2/7

सिमी ने 1962 में ''राज की बात'' मूवी से फिल्मों में डेब्यू किया था. 1970 की फिल्म ''मेरा नाम जोकर'' में सिमी ग्रेवाल के खेत में कपड़े बदलने वाले सीन ने सनसनी मचाई थी.
शशि कपूर संग सिमी ने दिए थे बोल्ड सीन्स, सेंसर को हुई थी आपत्ति
  • 3/7

1972 की फिल्म सिद्धार्थ में उन्होंने न्यूड सीन दिया था. उस दौर में एक्ट्रेस साड़ियों में नजर आती थीं. ऐसे में सिमी अपने बोल्ड सीन्स के चलते कम समय में ही पॉपुलर हो गई थीं.
Advertisement
शशि कपूर संग सिमी ने दिए थे बोल्ड सीन्स, सेंसर को हुई थी आपत्ति
  • 4/7
फिल्म सिद्धार्थ में सिमी के साथ शशि कपूर नजर आए थे. दोनों के बीच फिल्माए गए इंटीमेट काफी समय तक चर्चा में रहे थे. सिमी के न्यूड सीन्स ने विवादों को भी न्यौता दिया था. उस समय हिंदी फिल्मों में ऑनस्क्रीन किसिंग की भी मंजूरी नहीं थी.
शशि कपूर संग सिमी ने दिए थे बोल्ड सीन्स, सेंसर को हुई थी आपत्ति
  • 5/7

सिमी ग्रेवाल ने यूं तो कई फिल्मों में काम किया है. लेकिन चलते-चलते और कर्ज में उनके द्वारा निभाए गए रोल आज भी दर्शकों के जहन में हैं. उन्होंने अपने करियर में कई बड़े दिग्गज एक्टर्स संग काम किया है.
शशि कपूर संग सिमी ने दिए थे बोल्ड सीन्स, सेंसर को हुई थी आपत्ति
  • 6/7

सिमी ने फिल्मों के अलावा टीवी पर बतौर एंकर शो होस्ट किए हैं. उनका शो Rendezvous with Simi Garewal काफी हिट रहा. इस शो में कई नामी सेलेब्स ने शिरकत की. सिमी ने टीवी शोज लिखे और डायरेक्ट किए हैं. उन्होंने राज कपूर और राजीव गांधी पर डॉयक्यूमेंट्री भी बनाई है. सिमी को दो बदन और साथी मूवी के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला है.
शशि कपूर संग सिमी ने दिए थे बोल्ड सीन्स, सेंसर को हुई थी आपत्ति
  • 7/7
सिमी की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने दिल्ली बेस्ड रवि मोहन से शादी की थी. लेकिन ये शादी ज्यादा लंबी नहीं चल पाई. बाद में दोनों का तलाक हो गया.



(PHOTOS: INSTAGRAM)
Advertisement
Advertisement