scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

बैडमिंटन स्टार साइना की फैमिली से मिलीं श्रद्धा, First Look सामने

बैडमिंटन स्टार साइना की फैमिली से मिलीं श्रद्धा, First Look सामने
  • 1/7
श्रद्धा कपूर इन द‍िनों बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल पर बन रही बायोपिक की तैयारी में जुट गई हैं. हाल ही मुंबई के एक स्टूड‍ियो के बाहर एक्ट्रेस को इस फिल्म की शूट‍िंग करते हुए देखा गया.
बैडमिंटन स्टार साइना की फैमिली से मिलीं श्रद्धा, First Look सामने
  • 2/7
श्रद्धा कपूर अपने ग्लैमरस अवतार को छोड़ स्पोर्ट्स पर्सन की तरह ट्रैक सूट में नजर आईं. रेड एंड ब्लैक ट्रैक सूट में श्रद्धा को देखकर लग रहा है कि वो अपने किरदार को र‍ियल द‍िखाने की हर मुमक‍िन कोशिश कर रही हैं.

बैडमिंटन स्टार साइना की फैमिली से मिलीं श्रद्धा, First Look सामने
  • 3/7
साइना नेहवाल पर बन रही फिल्म में छोटी से बड़ी सभी बार‍ीकियों को सीखने के लिए श्रद्धा ने साइना के पैरेंट्स से भी मुलाकात की.
Advertisement
बैडमिंटन स्टार साइना की फैमिली से मिलीं श्रद्धा, First Look सामने
  • 4/7
शूट‍िंग सेट पर मौजूद रहे साइना के पैरेंट्स संग श्रद्धा कपूर की स्पेशल बॉडिंग देखने को मिली.
बैडमिंटन स्टार साइना की फैमिली से मिलीं श्रद्धा, First Look सामने
  • 5/7
बता दें कि श्रद्धा बैडमिंटन की बारीकियां सीखने के लिए पिछले साल साइना के गुरु पुलेला गोपीचंद के पास गई थीं.
बैडमिंटन स्टार साइना की फैमिली से मिलीं श्रद्धा, First Look सामने
  • 6/7
इस फिल्म के न‍िर्देशक अमोल गुप्ता ने बताया है कि फिल्म में साइना की पूरी जर्नी दिखायी जाएगी.
बैडमिंटन स्टार साइना की फैमिली से मिलीं श्रद्धा, First Look सामने
  • 7/7
फिल्म के बारे में श्रद्धा कपूर ने बताया था कि साइना का रोल करने के लिए उन्होंने करीब डेढ़ वर्ष से ज्यादा समय तक बैडमिंटन की ट्रेनिंग ली है. इसके बावजूद उन्हें ऐसा नहीं लग रहा कि वह इस खेल में परफेक्ट हो पाई हैं. बैडमिंटन उनके अनुसार बहुत ही मुश्किल खेल है
Advertisement
Advertisement