scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

Ex-बॉयफ्रेंड ने दिया था 'किन्नर बहू' को धोखा, ऐसे हुआ था ब्रेकअप

Ex-बॉयफ्रेंड ने दिया था 'किन्नर बहू' को धोखा, ऐसे हुआ था ब्रेकअप
  • 1/7
टीवी की छोटी बहू और किन्नर बहू के नाम से पॉपुलर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक 21 जून को अपने बॉयफ्रेंड संग शादी करेंगी. लंबे समय से रिलेशन में रहने के बाद उनका रिश्ता नया मोड़ लेने वाला है. रुबीना-अभिनव एक-दूजे से बेहद प्यार करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं अभिनव से पहले वे अपने को-स्टार अविनाश सचदेव के साथ सीरियस रिलेशन में थीं. मगर ऐसा क्या हुआ जो उनका ब्रेकअप हो गया. चलिए जानते हैं..

Ex-बॉयफ्रेंड ने दिया था 'किन्नर बहू' को धोखा, ऐसे हुआ था ब्रेकअप
  • 2/7
अविनाश और रुबीना दोनों ने सीरियल ''छोटी बहू'' में साथ काम किया था. वहीं अभिनव शुक्ला भी इस शो का हिस्सा थे. रुबीना और अविनाश शो के लीड पेयर थे. दोनों की जोड़ी दर्शकों द्वारा खूब पसंद की जाती थी.
Ex-बॉयफ्रेंड ने दिया था 'किन्नर बहू' को धोखा, ऐसे हुआ था ब्रेकअप
  • 3/7
रुबीना और अविनाश शुरूआत में एक-दूजे को बिल्कुल पसंद नहीं करते थे. उन्होंने शूटिंग शुरू होने के 3 महीने तक आपस में बात नहीं की थी. लेकिन जब वे आउटडोर शूट पर गए तो उनके बीच बातचीत होने लगी.

Advertisement
Ex-बॉयफ्रेंड ने दिया था 'किन्नर बहू' को धोखा, ऐसे हुआ था ब्रेकअप
  • 4/7
दोनों में दोस्ती हुई और वे रिलेशनशिप में आ गए. उस वक्त अविनाश, रुबीना से शादी करना चाहते थे. यहां तक कि उन्होंने अपने ग्रांडफादर से भी बात कर ली थी. वे एक-दूसरे से बेशुमार प्यार करते थे. उनके गुपचुप शादी करने की भी खबरें आने लगी थीं.
Ex-बॉयफ्रेंड ने दिया था 'किन्नर बहू' को धोखा, ऐसे हुआ था ब्रेकअप
  • 5/7
लेकिन दोनों के रिलेशन में परेशानियां आने लगीं. दरअसल, अविनाश के दूसरी एक्ट्रेस के साथ रिलेशन की खबर सामने आने के बाद उनका रिश्ता तनाव में आ गया. हालांकि इसके बाद दोनों में सुलह हुई लेकिन ये रिश्ता चल नहीं पाया.

Ex-बॉयफ्रेंड ने दिया था 'किन्नर बहू' को धोखा, ऐसे हुआ था ब्रेकअप
  • 6/7
रुबीना से ब्रेकअप के बाद अविनाश ने ''इस प्यार को क्या नाम दूं?'' की को-स्टार शालमली देसाई से 2015 में शादी कर ली.
Ex-बॉयफ्रेंड ने दिया था 'किन्नर बहू' को धोखा, ऐसे हुआ था ब्रेकअप
  • 7/7
बता दें, अभिनव शुक्ला-रुबीना की शिमला में पंजाबी और हिमाचली रीति रिवाज से होगी. शिमला में शादी के बाद न्यूलीमैरिड कपल लुधियाना जाएंगे. वहां अभिनव का होमटाउन है. इसके बाद 28 जून को मुंबई में ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन रखा गया है.

Advertisement
Advertisement