scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

ब्राइडल लुक में सपना चौधरी, किसी मॉडल से कम नहीं है स्वैग

ब्राइडल लुक में सपना चौधरी, किसी मॉडल से कम नहीं है स्वैग
  • 1/6
हरियाणा की स्टार डांसर सपना चौधरी का नया फोटोशूट सामने आया है. इसमें सपना पहली बार ब्राइल लुक में नजर आ रही हैं. पेस्टल ग्रीन कलर के लहंगे में सपना की खूबसूरती का जवाब नहीं. अपने इस लुक को उन्होंने मांग टीका, नेकलेस और बाकी हैवी ज्वैलरी से कंप्लीट किया है.

सपना का ये खूबसूरत अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है. शायद ही इससे पहले उन्हें कभी दुल्हन के लिबास में कैमरे पर कैप्चर होते हुए देखा गया हो.
ब्राइडल लुक में सपना चौधरी, किसी मॉडल से कम नहीं है स्वैग
  • 2/6

वैसे भी बिग बॉस से निकलने के बाद सपना का जो जबरदस्त मेकओवर हुआ है, उसके सभी फैंस गवाह हैं. देसी लुक में नजर आने वाली सपना अब काफी मॉर्डन हो गई हैं. उनके इस मेकओवर की जितनी तारीफ की जाए कम है.

ब्राइडल लुक में सपना चौधरी, किसी मॉडल से कम नहीं है स्वैग
  • 3/6

सपना चौधरी अपनी हर फोटो और मेकओवर से फैंस को चौंका रही हैं. लुक्स और स्टाइल के मामले में वे बी-टाउन एक्ट्रेस को पछाड़ती नजर आ रही हैं. उन्होंने कई मूवीज में आइटम सॉन्ग किए हैं. उनकी पॉपुलैरिटी का पैमाना दिनों दिन बढ़ता जा रहा है.
Advertisement
ब्राइडल लुक में सपना चौधरी, किसी मॉडल से कम नहीं है स्वैग
  • 4/6
फोटो में सपना चौधरी का स्वैग देखने को मिलता है. देखें कितने कॉन्फिडेंस के साथ वो पोज दे रही हैं. उन्होंने पिछले कुछ महीनों में अपना वजन भी कम किया है.

ब्राइडल लुक में सपना चौधरी, किसी मॉडल से कम नहीं है स्वैग
  • 5/6
जब वे बिग बॉस के घर में थीं तो उनका वजन बढ़ा हुआ था.उन्हें तमाम बड़े प्रोजेक्ट्स और शोज ऑफर हो रहे हैं. शायद ये भी एक ब़ड़ी वजह है कि उन्होंने अपने लुक्स और स्टाइल पर काम किया है. 
ब्राइडल लुक में सपना चौधरी, किसी मॉडल से कम नहीं है स्वैग
  • 6/6
सपना का ये बदला लुक लोगों को भी इंप्रेस कर रहा है. देसी छोड़ अब वे बॉलीवुड गानों पर भी डांस करती हैं. सपना की फैन फालोइंग पहले से ज्यादा बढ़ गई है.

Advertisement
Advertisement