ये 90 का दशक है. मुंबई बम धमाकों के बाद पूरे शहर में मातम पसरा है. संजू जेल की सलाखों के पीछे है, पुलिस पूछताछ जारी है. पुलिस के सामने संजय दत्त सरेंडर कर चुका है, लेकिन एक शख्स है जो अभी भी इस बात पर भरोसा नहीं कर पा रहा कि संजू का हाथ मुंबई बम ब्लास्ट
में शामिल है. कौन है ये शख्स?
संजय दत्त की जिंदगी के इस चौंकाने वाले वाकये का जिक्र यासिर उस्मान ने अपनी किताब- 'The Crazy untold story of
bollywood's bad boy Sanjay dutt' में किया है.
ये शख्स कोई और नहीं संजय दत्त के पिता सुनील दत्त हैं जो यह मानने को तैयार नहीं कि उनका संजू बम
ब्लास्ट को कर सकता है. लेकिन तभी इस मामले की जांच में जुटे डिप्टी पुलिस कमिशनर राकेश मारिया संजय दत्त को
कहते हैं कि सच क्या है? अपने पिता को बताओ. संजय दत्त कबूलते हैं- "हां ये सच है कि एक राइफल और कुछ गोला बारूद मैंने अपने
पास छिपाया था जो दाऊद इब्राहिम के भाई अनीस इब्राहिम ने मुझे रखने को दिया था."
संजय के मुंह से ये सच सुनते ही सुनील सुन्न हो जाते हैं और सिर्फ पूछते हैं क्यों? संजू का जवाब होता है- क्योंकि मेरी रगों में
मुसलमान का खून है. मैं वो सब बर्दाश्त नहीं कर सकता जो शहर में हुआ था. (ये बम धमाका मुंबई में बाबरी मस्जिद विवाद में मुसलामानों की जान का बदला लेने के लिए करवाया गया था. संजू यहां इसी घटना का जिक्र कर रहे थे)' ये सुनते ही सुनील दत्त टूट
जाते हैं और बिना कुछ बोले वहां से चुपचाप लौट जाते हैं.
बताते चलें कि यासीर की किताब में जिक्र जानकारियों पर पहले ही विवाद खड़ा हो चुका है. कुछ महीने पहले ही ये किताब रिलीज हुई थी. तमाम जानकारियों के सामने आने के बाद इस पर चर्चा शुरू हुई. संजय दत्त ने किताब में दर्ज तथ्यों पर ही सवाल उठाया. उन्होंने कहा- किताब में दर्ज बातें मनगढ़ंत हैं. ये मेरी ऑफिशियल बायोग्राफी नहीं है. मेरी आत्मकथा जल्द आने वाली है. संजय दत्त ने किताब पर कानूनी कार्रवाई करने की भी बात कही थी.
मुंबई बम धमाके में संजू से जुड़ी तमाम उस घटनाओं का जिक्र किताब में शामिल है. किताब के मुताबिक
बम धमाके को अंजाम देने के लिए दाऊद इब्राहिम और उनके लोगों ने कई कोर्ड वर्ड का इस्तेमाल किया था. जैसे कि गिटार और
टेनिस बॉल. गिटार का मतलब AK-57 राइफल और टेनिस बॉल का मतलब ग्रेनेड था.
बता दें साल 1993 में हुए इस बम धमाके में करीब 257 लोगों ने जान गंवाई थी और 713 से ज्यादा लोग इस बम धमाके में घायल
हो गए थे. संजू को कुछ मामलों में दोषी पाया गया और उन्हें अदालत ने सजा भी सुनाई. कुछ साल पहले ही संजय दत्त अपनी सजा काट कर जेल से रिहा हुए थे.