scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

जब पत्नी को लेकर एयरपोर्ट पर हुआ ये अनाउंसमेंट, हैरान रह गए संजय

जब पत्नी को लेकर एयरपोर्ट पर हुआ ये अनाउंसमेंट, हैरान रह गए संजय
  • 1/6
संजय दत्त ने 1987 में ऋचा शर्मा से पहली शादी की थी. न्यूयॉर्क में पली-बढ़ी ऋचा उस समय 3-4 फिल्मों में काम कर चुकी थीं. लेकिन उनकी बीमारी ने उनके उभरते करियर पर ब्रेक लगा दिया.
जब पत्नी को लेकर एयरपोर्ट पर हुआ ये अनाउंसमेंट, हैरान रह गए संजय
  • 2/6
संजय दत्त की बायोपिक 'द क्रेजी अनटोल्ड स्टोरी ऑफ बॉलीवुडस बैड बॉय संजय दत्त' में लेखक यासीर उस्मान ने ल‍िखा है, ऋचा को जब अपनी बीमारी के पहले लक्षण दिखे, तब उनकी बेटी त्रिशाला चार माह की थी. कुछ समय बाद जब संजय और ऋचा एक विजिट के दौरान दिल्ली में थे, तब ऋचा को असहज महसूस हुआ और वे डॉक्टर के पास चेकअप कराने लगईं. जबकि संजय अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट पूरे करने के लिए मुंबई जाने लगे.
जब पत्नी को लेकर एयरपोर्ट पर हुआ ये अनाउंसमेंट, हैरान रह गए संजय
  • 3/6
जब संजय दिल्ली से मुंबई के लिए फ्लाइट पकड़ने वाले थे, तब एयरपोर्ट पर एक अनाउंसमेंट हुआ, जिसमें संजय को फोन के पास बुलाया गया और उनसे फ्लाइट कैंसिल करने को कहा गया. बाद में उन्हें पूरी बात समझाई गई.
Advertisement
जब पत्नी को लेकर एयरपोर्ट पर हुआ ये अनाउंसमेंट, हैरान रह गए संजय
  • 4/6
 दरअसल,  ऋचा को डॉक्टर ने ब्रेन ट्यूमर बताया था. वे एमआरआई रूम में थीं. इस खबर को पाकर संजय सदमे में आ गए. बाद में ऋचा का अमेरिका में इलाज चला. ऋचा इस बीमारी से बच नहीं सकीं. 10 दिसंबर, 1996 में  ऋचा शर्मा का निधन हो गया.
जब पत्नी को लेकर एयरपोर्ट पर हुआ ये अनाउंसमेंट, हैरान रह गए संजय
  • 5/6
ऋचा ने देव आनंद के साथ 1985 में फिल्म 'हम नौजवान' से डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने अनुभव, इंसाफ की आवाज, सड़क छाप, आग ही आग आदि फिल्मों में काम किया.
जब पत्नी को लेकर एयरपोर्ट पर हुआ ये अनाउंसमेंट, हैरान रह गए संजय
  • 6/6

संजय दत्त की जिंदगी पर बनी फिल्म संजू 29 जून को रिलीज हो रही है. इसमें उनकी निजी जिंदगी की बहुत सी बातें उजागर होंगी. बताया गया कि सोनम कपूर संजय दत्त की पहली पत्नी ऋचा शर्मा के किरदार में हैं.

Advertisement
Advertisement